ETV Bharat / city

चाेरी का माेबाइल फाेन खरीदने के मामले में पांच आराेपी गिरफ्तार - द्वारका पुलिस ने चार Gambler काे किया गिरफ्तार

द्वारका जिले की डाबड़ी, बिंदापुर, उत्तम नगर और नजफगढ़ पुलिस ने चाेरी का मोबाइल फोन इस्तेमाल कर रहे पांच लागाें को हिरासत में लिया. वहीं द्वारका साउथ थाने की पुलिस ने चार Gambler काे गिरफ्तार किया. मोहन गार्डेन पुलिस ने चाेरी की बाइक पर घूम रहे एक युवक काे गिरफ्तार किया. वहीं उत्तम नगर थाने के एक पुलिस वाले पर युवक ने पिटाई का आरोप लगाया.

उपायुक्त पुलिस कार्यालय.
उपायुक्त पुलिस कार्यालय.
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 4:37 PM IST

नई दिल्लीः द्वारका जिले की डाबड़ी, बिंदापुर, उत्तम नगर और नजफगढ़ पुलिस ने चाेरी का मोबाइल फोन इस्तेमाल कर रहे पांच लागाें को हिरासत में लिया है. मोबाइल चोरी के पांच अलग-अलग मामलों में मोबाइल फाेन बरामद कर लिया गया.

पुलिस के अनुसार, उत्तम नगर पुलिस की टीम ने दाे जबकि डाबड़ी, बिंदापुर और नजफगढ़ पुलिस की टीमों ने एक एक मोबाइल फाेन बरामद किया. पुलिस ने मोबाइल चोरी के वारदातों की शिकायत पर Call Detail और technical surveillance के आधार पर मोबाइल को इस्तेमाल कर रहे पांच आरोपियों को भी पकड़ा. पुलिस आरोपियों से मोबाइल फोन बरामद कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

मोहन गार्डेन में चाेरी की बाइक पर मटरगश्ती करते गिरफ्तारः

मोहन गार्डेन पुलिस ने चोरी की बाइक से घूम रहे एक Auto lifter को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान रवि उर्फ यश के रूप में हुई है. यह मोहन गार्डेन इलाके का रहने वाला है. पुलिस ने इसके पास से विकासपुरी इलाके से चुरायी गयी बाइक बरामद की है.

मोहन गार्डेन में पुलिस हिरासत में चाेरी की बाइक के साथ आराेपी
मोहन गार्डेन में पुलिस हिरासत में चाेरी की बाइक के साथ आराेपी
एडिशनल डीसीपी द्वारका, विक्रम सिंह के अनुसार, जिले की पुलिस अपराधों की रोकथाम और बदमाशों की पकड़ के लिए लगातार संदिग्धों की जांच कर रही है. इसी क्रम में हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल और हेड कॉन्स्टेबल कृष्ण कुमार पेट्रोलिंग के दौरान मोहन गार्डन के पीपल चौक के पास गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे, तभी उन्होंने एक बाइक सवार को रोका. चेकिंग के दौरान वो कोई भी कागजात नहीं दे पाया न ही बाइक की Ownership को ले कर कोई संतोषजनक उत्तर दिया. शक के आधार पर जांच करने पर बाइक के विकासपुरी इलाके से चुराए जाने का पता चला. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले कर बाइक को जब्त कर लिया.पूछताछ में उसने 5-6 दिनों पहले बाइक को चुराने की बात बताई. इस पर पहले से चार मामलों के होने का पता चला है. पुलिस इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.


ये खबर भी पढ़ेंः मुठभेड़ के बाद द्वारका पुलिस ने नंदू गैंग के बदमाशाें काे दबाेचा

द्वारका साउथ थाने की पुलिस ने चार Gambler काे किया गिरफ्तार

द्वारका साउथ थाने की पुलिस ने Gambling के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान महावीर एन्क्लेव के अनुज शर्मा उर्फ सोनू, शुभम धौंडियाल, द्वारका सेक्टर 1 के विपिन और झरोंदा कलां के हिमांशु के रूप में हुई है.

द्वारका पुलिस थाना
द्वारका पुलिस थाना
एडिशनल डीसीपी द्वारका, विक्रम सिंह के अनुसार, इनके पास से 17 हजार 600 रुपये, नोट पैड आदि बरामद किया गया है. इलाके में पेट्रोलिंग के दौरान हेड कॉन्स्टेबल राजेश को gambling कर रहे युवकों के बारे में जानकारी मिली. जिस पर एसआई विक्रमजीत सिंह, हेड कॉन्स्टेबल देशराज, हेड कॉन्स्टेबल राजेश और कॉन्स्टेबल हंसराज की टीम को गिरफ्तारी के लिए लगाया गया. पुलिस टीम ने छापेमारी कर चार युवकों को हिरासत में लिया. पुलिस को देखते ही सभी वहां से भागने की कोशिश करने लगे पर पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए उन्हें दबोच लिया.


ये खबर भी पढ़ेंः नांगल रेप-मर्डर केस: 15 अक्टूबर तक पूरक चार्जशीट दाखिल करेगी दिल्ली पुलिस

पुलिसवाले पर युवक की पिटाई का आरोप

उत्तम नगर थाने के एक पुलिस वाले पर युवक की बेरहमी से पिटाई का आरोप लगा है. दरअसल युवक के पिता कुछ समय पहले एक पार्टी छोड़ कर दूसरी पार्टी में शामिल हाे गये थे. इस बात को लेकर कुछ लोग अक्सर युवक पर कमेंट करते थे. पुलिस वाला आरोपी का जानकार है और घटनावाले दिन भी आरोपी के साथ था. इस मामले में द्वारका जिले के डीसीपी को लिखित शिकायत दी गयी है.

घटना की जानकारी देते विक्रम बाईला.
शरीर पर जगह-जगह पिटाई के निशान दिखाते हुए विक्रम बाईला ने बताया कि तीन लोगों के साथ-साथ दिल्ली पुलिस के सिपाही सुमित त्यागी ने भी मारपीट की. विक्रम के अनुसार, उसके पिता कुछ समय पहले बीजेपी छोड़ आप में शामिल हो गए, जिससे बीजेपी से जुड़े कुछ लोग चिढ़े हुए थे. जब विक्रम गुजरता तो प्रवीण नाम का व्यक्ति उसे गाली देता. तीन दिन पहले भी जब वो आ रहा था तो प्रवीण और उसके साथ बैठे लोगों ने कमेंट करने शुरू किया. इस दौरान दिल्ली पुलिस का सिपाही सुमित त्यागी भी वहां था. जब विक्रम ने भी जवाब दिया तो उन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. इस बीच पुलिस वाले ने भी पिटाई की. विक्रम के पिता राजेन्द्र बाईला का कहना था कि पार्टी बदलने काे लेकर कुछ लोग चिढ़े थे.

नई दिल्लीः द्वारका जिले की डाबड़ी, बिंदापुर, उत्तम नगर और नजफगढ़ पुलिस ने चाेरी का मोबाइल फोन इस्तेमाल कर रहे पांच लागाें को हिरासत में लिया है. मोबाइल चोरी के पांच अलग-अलग मामलों में मोबाइल फाेन बरामद कर लिया गया.

पुलिस के अनुसार, उत्तम नगर पुलिस की टीम ने दाे जबकि डाबड़ी, बिंदापुर और नजफगढ़ पुलिस की टीमों ने एक एक मोबाइल फाेन बरामद किया. पुलिस ने मोबाइल चोरी के वारदातों की शिकायत पर Call Detail और technical surveillance के आधार पर मोबाइल को इस्तेमाल कर रहे पांच आरोपियों को भी पकड़ा. पुलिस आरोपियों से मोबाइल फोन बरामद कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

मोहन गार्डेन में चाेरी की बाइक पर मटरगश्ती करते गिरफ्तारः

मोहन गार्डेन पुलिस ने चोरी की बाइक से घूम रहे एक Auto lifter को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान रवि उर्फ यश के रूप में हुई है. यह मोहन गार्डेन इलाके का रहने वाला है. पुलिस ने इसके पास से विकासपुरी इलाके से चुरायी गयी बाइक बरामद की है.

मोहन गार्डेन में पुलिस हिरासत में चाेरी की बाइक के साथ आराेपी
मोहन गार्डेन में पुलिस हिरासत में चाेरी की बाइक के साथ आराेपी
एडिशनल डीसीपी द्वारका, विक्रम सिंह के अनुसार, जिले की पुलिस अपराधों की रोकथाम और बदमाशों की पकड़ के लिए लगातार संदिग्धों की जांच कर रही है. इसी क्रम में हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल और हेड कॉन्स्टेबल कृष्ण कुमार पेट्रोलिंग के दौरान मोहन गार्डन के पीपल चौक के पास गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे, तभी उन्होंने एक बाइक सवार को रोका. चेकिंग के दौरान वो कोई भी कागजात नहीं दे पाया न ही बाइक की Ownership को ले कर कोई संतोषजनक उत्तर दिया. शक के आधार पर जांच करने पर बाइक के विकासपुरी इलाके से चुराए जाने का पता चला. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले कर बाइक को जब्त कर लिया.पूछताछ में उसने 5-6 दिनों पहले बाइक को चुराने की बात बताई. इस पर पहले से चार मामलों के होने का पता चला है. पुलिस इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.


ये खबर भी पढ़ेंः मुठभेड़ के बाद द्वारका पुलिस ने नंदू गैंग के बदमाशाें काे दबाेचा

द्वारका साउथ थाने की पुलिस ने चार Gambler काे किया गिरफ्तार

द्वारका साउथ थाने की पुलिस ने Gambling के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान महावीर एन्क्लेव के अनुज शर्मा उर्फ सोनू, शुभम धौंडियाल, द्वारका सेक्टर 1 के विपिन और झरोंदा कलां के हिमांशु के रूप में हुई है.

द्वारका पुलिस थाना
द्वारका पुलिस थाना
एडिशनल डीसीपी द्वारका, विक्रम सिंह के अनुसार, इनके पास से 17 हजार 600 रुपये, नोट पैड आदि बरामद किया गया है. इलाके में पेट्रोलिंग के दौरान हेड कॉन्स्टेबल राजेश को gambling कर रहे युवकों के बारे में जानकारी मिली. जिस पर एसआई विक्रमजीत सिंह, हेड कॉन्स्टेबल देशराज, हेड कॉन्स्टेबल राजेश और कॉन्स्टेबल हंसराज की टीम को गिरफ्तारी के लिए लगाया गया. पुलिस टीम ने छापेमारी कर चार युवकों को हिरासत में लिया. पुलिस को देखते ही सभी वहां से भागने की कोशिश करने लगे पर पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए उन्हें दबोच लिया.


ये खबर भी पढ़ेंः नांगल रेप-मर्डर केस: 15 अक्टूबर तक पूरक चार्जशीट दाखिल करेगी दिल्ली पुलिस

पुलिसवाले पर युवक की पिटाई का आरोप

उत्तम नगर थाने के एक पुलिस वाले पर युवक की बेरहमी से पिटाई का आरोप लगा है. दरअसल युवक के पिता कुछ समय पहले एक पार्टी छोड़ कर दूसरी पार्टी में शामिल हाे गये थे. इस बात को लेकर कुछ लोग अक्सर युवक पर कमेंट करते थे. पुलिस वाला आरोपी का जानकार है और घटनावाले दिन भी आरोपी के साथ था. इस मामले में द्वारका जिले के डीसीपी को लिखित शिकायत दी गयी है.

घटना की जानकारी देते विक्रम बाईला.
शरीर पर जगह-जगह पिटाई के निशान दिखाते हुए विक्रम बाईला ने बताया कि तीन लोगों के साथ-साथ दिल्ली पुलिस के सिपाही सुमित त्यागी ने भी मारपीट की. विक्रम के अनुसार, उसके पिता कुछ समय पहले बीजेपी छोड़ आप में शामिल हो गए, जिससे बीजेपी से जुड़े कुछ लोग चिढ़े हुए थे. जब विक्रम गुजरता तो प्रवीण नाम का व्यक्ति उसे गाली देता. तीन दिन पहले भी जब वो आ रहा था तो प्रवीण और उसके साथ बैठे लोगों ने कमेंट करने शुरू किया. इस दौरान दिल्ली पुलिस का सिपाही सुमित त्यागी भी वहां था. जब विक्रम ने भी जवाब दिया तो उन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. इस बीच पुलिस वाले ने भी पिटाई की. विक्रम के पिता राजेन्द्र बाईला का कहना था कि पार्टी बदलने काे लेकर कुछ लोग चिढ़े थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

delhi police
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.