ETV Bharat / city

शकूरबस्ती: रेलवे आइसोलेशन कोच में भर्ती हुए 252 कोरोना मरीज, 150 की हुई छुट्टी

author img

By

Published : Jul 30, 2020, 6:52 AM IST

शकूरबस्ती इलाके में खड़े रेलवे के आइसोलेशन कोचों में अब तक कुल 252 कोरोना संक्रमित मरीज़ भर्ती हुए हैं. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि जो मरीज इन कोचों में भर्ती किए जाते हैं, उनका खाना-पानी और तमाम जरूरी सुविधाओं का जिम्मा रेलवे उठाती है.

252 corona patients admitted to railway isolation coach in shakurbasti
रेलवे आइसोलेशन कोच

नई दिल्ली: शकूरबस्ती इलाके में खड़े रेलवे के आइसोलेशन कोचों में अब तक कुल 252 कोरोना संक्रमित मरीज़ भर्ती हुए हैं, जिनमें से 150 को डिस्चार्ज या ट्रांसफर कर दिया गया है. यहां 102 मरीजों का इलाज अब भी जारी है. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार का दावा है कि यहां सभी मरीजों को जरूरी सुविधाएं मिल रही है और वह इससे खुश हैं.

रेलवे आइसोलेशन कोच में भर्ती हुए 252 कोरोना मरीज

दीपक कुमार ने बताया कि जो मरीज इन कोचों में भर्ती किए जाते हैं, उनका खाना-पानी और तमाम जरूरी सुविधाओं का जिम्मा रेलवे उठाती है. जबकि राज्य सरकार उनका इलाज करती है. रेलवे ने इन कोचों में पहली ही अपने इंतजाम दुरुस्त करने का दावा किया था.

252 corona patients admitted to railway isolation coach in shakurbasti
उत्तर रेलवे

शकूरबस्ती में कोचों की सुरक्षा से लेकर मरीजों की सहूलियत तक के तमाम इंतजाम भी रेलवे ने किए हैं. वह कहते हैं कि भर्ती सभी मरीजों में भी सकारात्मक नतीजे देखने को मिल रहे हैं.


बता दें कि दिल्ली में कुल 9 जगहों पर रेलवे ने 503 आइसोलेशन कोचों की तैनाती की है. यह 503 आइसोलेशन कोच कुल मिलाकर 8048 बेड के बराबर है. शकूरबस्ती के अलावा आनंद विहार, दिल्ली सराय रोहिल्ला, सफदरजंग, दिल्ली शाहदरा, आदर्श नगर, दिल्ली कैंट, बादली और तुगलकाबाद स्टेशनों पर इन कोचों की तैनाती की गई है.

रेलवे के ही अधिकारियों ने बताया कि आनंद विहार में खड़े कोविड कोच भी इस्तेमाल के लिए पूरी तरह तैयार हैं. राज्य सरकार जब चाहे तब इनको इस्तेमाल में ले सकती है.

नई दिल्ली: शकूरबस्ती इलाके में खड़े रेलवे के आइसोलेशन कोचों में अब तक कुल 252 कोरोना संक्रमित मरीज़ भर्ती हुए हैं, जिनमें से 150 को डिस्चार्ज या ट्रांसफर कर दिया गया है. यहां 102 मरीजों का इलाज अब भी जारी है. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार का दावा है कि यहां सभी मरीजों को जरूरी सुविधाएं मिल रही है और वह इससे खुश हैं.

रेलवे आइसोलेशन कोच में भर्ती हुए 252 कोरोना मरीज

दीपक कुमार ने बताया कि जो मरीज इन कोचों में भर्ती किए जाते हैं, उनका खाना-पानी और तमाम जरूरी सुविधाओं का जिम्मा रेलवे उठाती है. जबकि राज्य सरकार उनका इलाज करती है. रेलवे ने इन कोचों में पहली ही अपने इंतजाम दुरुस्त करने का दावा किया था.

252 corona patients admitted to railway isolation coach in shakurbasti
उत्तर रेलवे

शकूरबस्ती में कोचों की सुरक्षा से लेकर मरीजों की सहूलियत तक के तमाम इंतजाम भी रेलवे ने किए हैं. वह कहते हैं कि भर्ती सभी मरीजों में भी सकारात्मक नतीजे देखने को मिल रहे हैं.


बता दें कि दिल्ली में कुल 9 जगहों पर रेलवे ने 503 आइसोलेशन कोचों की तैनाती की है. यह 503 आइसोलेशन कोच कुल मिलाकर 8048 बेड के बराबर है. शकूरबस्ती के अलावा आनंद विहार, दिल्ली सराय रोहिल्ला, सफदरजंग, दिल्ली शाहदरा, आदर्श नगर, दिल्ली कैंट, बादली और तुगलकाबाद स्टेशनों पर इन कोचों की तैनाती की गई है.

रेलवे के ही अधिकारियों ने बताया कि आनंद विहार में खड़े कोविड कोच भी इस्तेमाल के लिए पूरी तरह तैयार हैं. राज्य सरकार जब चाहे तब इनको इस्तेमाल में ले सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.