नई दिल्ली: IGI एयरपोर्ट से 697 ग्राम सोने के साथ 2 यात्री गिरफ्तार किए गए हैं. कस्टम विभाग के अधिकारियों को ग्रीन चैनल क्रॉस करने पर इन यात्रियों पर शक हुआ, जिसके बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
पहले भी कर चुके हैं तस्करी: डिप्टी कमिश्नर
कस्टम विभाग के डिप्टी कमिश्नर सुनील पांडेय ने बताया कि जेद्दाह से दिल्ली आने वाले यात्रियों ने ग्रीन चैनल क्रॉस किया, जिस पर अधिकारियों को शक हुआ तो रोककर इनकी तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान इनके पास से 23 लाख 82 हजार रुपये का 697 ग्राम सोना और 27 रॉड बरामद किए गए हैं.पूछताछ में दोनों ने बताया कि पिछली यात्राओं के दौरान भी इन्होंने तस्करी की है.