नई दिल्ली: छावला थाने की पुलिस टीम ने 17 साल की एक नाबालिग लड़की को रविवार रात ढूंढ निकाला है. पुलिस गुमशुदगी की सूचना मिलने के बाद से ही लापता नाबालिग की तलाश में जुटी हुई थी. लीगल कार्रवाई के बाद उसे परिवार को सुपुर्द कर दिया गया है.
ऑपरेशन मिलाप के तहत तलाशा
पुलिस ने बताया कि छावला थाने की पुलिस ने एक 17 साल की लापता नाबालिग लड़की को ढूंढ निकाला है. पुलिस की एक टीम ऑपरेशन मिलाप अभियान के तहत गुमशुदा लोगों की तलाश में लगी रहती है. इसी कड़ी में पुलिस को नाबालिग लड़की को ढूंढ निकालने में सफलता मिली है.
ये भी पढ़ें- सोमवती अमावस्या पर महाकुंभ का दूसरा शाही स्नान आज
टेक्निकल सर्विलांस का लिया सहारा
छावला थाने की पुलिस टीम ने तलाश के लिए परिजनों, रिश्तेदारों और आस-पास के लोगों से पूछताछ की वहीं रेलवे-बस स्टॉप, पार्क, मेट्रो स्टेशन, मंदिर जैसी जगहों पर तलाश की और टेक्निकल सर्विलांस तक का सहारा लिया. इस दौरान हर पहलू की बारीकी से जांच की और अंततः नाबालिग लड़की को ढूंढ लिया गया. पुलिस ने आधिकारिक कार्रवाई के बाद नाबालिग लड़की को उसके परिजनों के हवाले कर दिया.
ये भी पढ़ें- बिंदापुर: लापता नाबालिग लड़की को पुलिस ने किया बरामद