मुंबई: Zomato Share में गुरुवार को 3 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. कंपनी के शेयर में उछाल के बाद 113.25 रुपये पर पहुंच गए है. बता दें कि जोमैटो के शेयर 52 हफ्ते के नए हाईक पर पहुंच गई है. कंपनी के शेयर में काफी तेजी आई है, जिससे निवेशकों को फायदा भी होगा. इसके साथ ही घरेलू ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने जोमैटो के शेयरों का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 160 रुपये कर दिया है. इससे पहले ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने जोमैटो के शेयरों का टारगेट प्राइस 120 रुपये रखा था.
घरेलू ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज का कहना है कि बुल केस सेनेरियो में Zomato के शेयर 200 रुपये तक जा सकते हैं. वहीं, बियर केस सेनेरियो में कंपनी के शेयर की बात करें तो 70 रुपये तक पहुंच सकता है. बता दें कि पिछले 6 महीने में जोमैटो के शेयरों में काफी उछाल देखने को मिला है. कंपनी के शेयर 6 महीने में 113 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ कारोबार किए है.
बता दें कि कंपनी के शेयर 12 अप्रैल 2023 को 53.16 रुपये थे, जो 12 अक्टूबर में 113.25 रुपये पर पहुंच गए है. इस साल Zomato के शेयर में 87 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. साल की शुरुआत में कंपनी के शेयर 60.25 रुपये पर थे, जो बढ़कर 113.25 रुपये हो गए है.