ETV Bharat / business

Zomato CEO Reply: जोमैटो का बिना हेलमेट के बाइक चलाती महिला से कोई लेना-देना नहीं

Zomato CEO's Reply On Viral Video: जोमैटो के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) दीपिंदर गोयल ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि कंपनी का सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में दिख रही उस महिला से कोई लेना-देना नहीं है. (Deepinder Goyal, Deepinder Goyal, girl delivering food goes viral)

zomato-ceo
दीपिंदर गोयल, सीईओ
author img

By PTI

Published : Oct 17, 2023, 4:18 PM IST

नई दिल्ली: जोमैटो के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO Deepinder Goyal) ने उन खबरों का खंडन किया है, जिसमें दावा किया जा रहा था कि उनके फूड डिलीवरी स्टार्टअप ने प्रोमोशनल स्टंट के तौर पर इंदौर के आसपास बाइक चलाने के लिए एक लड़की हायर किया है. सोशल मीडिया पर जोमैटो गर्ल का बाइक चलाने वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है. बता दें, दीपिंदर गोयल ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि कंपनी का सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में दिख रही उस महिला से कोई लेना-देना नहीं है, जो उसके डिलिवरी पार्टनर ( Zomato Delivery Partners) की तरह कपड़े पहनकर बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चलाती नजर आ रही है.

  • Hey! We had absolutely nothing to do with this.

    We don’t endorse helmet-less biking. Also, we don’t have a “Indore Marketing Head”.

    This seems to be someone just “free-riding” on our brand. Having said that, there’s nothing wrong with women delivering food - we have hundreds… https://t.co/xxNPU7vU8L

    — Deepinder Goyal (@deepigoyal) October 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दीपिंदर गोयल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि 'हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं है. हम बिना हेलमेट बाइक चलाने का समर्थन नहीं करते. इसके अलावा हमारे पास कोई इंदौर मार्केटिंग हेड भी नहीं है. दीपिंदर सोशल मीडिया एक्स पर उस पोस्ट का जवाब दे रहे थे, जिसमें महिला का वीडियो साझा करते हुए जोमैटो को टैग किया गया था.आप देख सकते हैं इस वीडियो में जोमैटो के डिलिवरी भागीदार की तरह तैयार होकर एक महिला कंपनी का डिलिवरी बैग लिए बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चलाती नजर आ रही है. इस वीडियो को 15 लाख से ज्यादा लोग अबतक देख चुके हैं और ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

  • Indore #Zomato marketing head had this idea. He hired a model to drive around with an empty zomato bag for one hour in the morning and one hour in the evening. @zomato is on a roll... 😁😁 pic.twitter.com/kuwVpNzewu

    — Rajiv Mehta (@rajivmehta19) October 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दीपिंदर गोयल ने आगे अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि ऐसा लगता है कि यह हमारे ब्रांड पर कोई "फ्री-राइडिंग" कर रहा है. ऐसा कहने के बाद उन्होंने ये भी कहा कि महिलाओं द्वारा भोजन वितरित करने में कुछ भी गलत नहीं है - हमारे पास सैकड़ों महिलाएं हैं जो अपने परिवार के लिए आजीविका कमाने के लिए प्रतिदिन भोजन वितरित करती हैं , और हमें उनकी कार्य नीति पर गर्व है. लेकिन हम बिना हेलमेट बाइकिंग का समर्थन नहीं करते हैं.

नई दिल्ली: जोमैटो के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO Deepinder Goyal) ने उन खबरों का खंडन किया है, जिसमें दावा किया जा रहा था कि उनके फूड डिलीवरी स्टार्टअप ने प्रोमोशनल स्टंट के तौर पर इंदौर के आसपास बाइक चलाने के लिए एक लड़की हायर किया है. सोशल मीडिया पर जोमैटो गर्ल का बाइक चलाने वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है. बता दें, दीपिंदर गोयल ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि कंपनी का सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में दिख रही उस महिला से कोई लेना-देना नहीं है, जो उसके डिलिवरी पार्टनर ( Zomato Delivery Partners) की तरह कपड़े पहनकर बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चलाती नजर आ रही है.

  • Hey! We had absolutely nothing to do with this.

    We don’t endorse helmet-less biking. Also, we don’t have a “Indore Marketing Head”.

    This seems to be someone just “free-riding” on our brand. Having said that, there’s nothing wrong with women delivering food - we have hundreds… https://t.co/xxNPU7vU8L

    — Deepinder Goyal (@deepigoyal) October 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दीपिंदर गोयल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि 'हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं है. हम बिना हेलमेट बाइक चलाने का समर्थन नहीं करते. इसके अलावा हमारे पास कोई इंदौर मार्केटिंग हेड भी नहीं है. दीपिंदर सोशल मीडिया एक्स पर उस पोस्ट का जवाब दे रहे थे, जिसमें महिला का वीडियो साझा करते हुए जोमैटो को टैग किया गया था.आप देख सकते हैं इस वीडियो में जोमैटो के डिलिवरी भागीदार की तरह तैयार होकर एक महिला कंपनी का डिलिवरी बैग लिए बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चलाती नजर आ रही है. इस वीडियो को 15 लाख से ज्यादा लोग अबतक देख चुके हैं और ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

  • Indore #Zomato marketing head had this idea. He hired a model to drive around with an empty zomato bag for one hour in the morning and one hour in the evening. @zomato is on a roll... 😁😁 pic.twitter.com/kuwVpNzewu

    — Rajiv Mehta (@rajivmehta19) October 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दीपिंदर गोयल ने आगे अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि ऐसा लगता है कि यह हमारे ब्रांड पर कोई "फ्री-राइडिंग" कर रहा है. ऐसा कहने के बाद उन्होंने ये भी कहा कि महिलाओं द्वारा भोजन वितरित करने में कुछ भी गलत नहीं है - हमारे पास सैकड़ों महिलाएं हैं जो अपने परिवार के लिए आजीविका कमाने के लिए प्रतिदिन भोजन वितरित करती हैं , और हमें उनकी कार्य नीति पर गर्व है. लेकिन हम बिना हेलमेट बाइकिंग का समर्थन नहीं करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.