ETV Bharat / business

Mutual Funds निवेश में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी, 3 साल में 27 लाख महिलाओं ने किया इंवेस्टमेंट

कोरोना महामारी के बाद से म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने में महिलाओं की दिलचस्पी बढ़ी है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड इन इंडिया (AMFI) की रिपोर्ट के अनुसार महिलाएं म्यूचुअल फंड रेगुलर प्लान में ज्यादा निवेश कर रही हैं.

women investors in Mutual Funds
म्युचुअल फंड में महिला निवेशक
author img

By

Published : Apr 14, 2023, 12:10 PM IST

नई दिल्ली : म्यूचुअल फंड में निवेश करने के मामले में अब महिला निवेशक भी पीछे नहीं है. उनकी दिलचस्पी भी Mutual Funds में निवेश करने में बढ़ रही है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड इन इंडिया (AMFI) द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार साल 2022 में दिसबंर माह के अंत में म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाली महिलाओं की संख्या 74.49 लाख तक पहुंच गई. जो कि दिसबंर 2019 के अंत में 46.99 लाख थीं.

किस उम्र की महिला निवेशक की भागीदारी अधिक
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड इन इंडिया (AMFI) के डेटा के अनुसार पिछले साल स्टॉक मार्केट फ्लैट रहने के बावजूद लगभग 40 लाख नए निवेशकों ने म्यूचुअल फंड्स में निवेश किया है. जिसमें से लगभग 28.45 लाख महिला निवेशकों की उम्र 45 साल या उससे अधिक है. जो कुल महिला निवेशकों का करीब 35 फीसदी हिस्सा है. वहीं, 18 से 24 साल की उम्र के बीच 2 लाख 82 हजार महिलाओं ने निवेश किया है.

बात करें पिछले दस फाइनेंशियल ईयर की तो 18 से 24 साल की उम्र की महिलाओं की भागीदारी काफी बढ़ी है. दिसबंर 2019 के बाद से इस उम्र की महिला निवेशकों की संख्या 4 गुना अधिक बढ़ी है. ये आकड़ें यह बताते हैं कि म्यूचुअल फंड में महिला निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ रही है.

AMFI की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना महामारी के दौरान महिला निवेशकों की रुचि म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने को लेकर बढ़ी. महिलाओं ने म्यूचुअल फंड्स के रेगुलर प्लान में सबसे अधिक 6.13 लाख रुपये जमा किए है. वहीं, इसके डायरेक्ट प्लान में 1.42 लाख रुपये का निवेश किया गया. गौरतलब है कि छोटे शहरों की महिलाओं में भी निवेश को लेकर जागरूकता बढ़ी है.

पढ़ें : Mahila Samman Savings Certificate : नए वित्त वर्ष से महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र की शुरूआत, मिलता है सबसे ज्यादा इंटरेस्ट

नई दिल्ली : म्यूचुअल फंड में निवेश करने के मामले में अब महिला निवेशक भी पीछे नहीं है. उनकी दिलचस्पी भी Mutual Funds में निवेश करने में बढ़ रही है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड इन इंडिया (AMFI) द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार साल 2022 में दिसबंर माह के अंत में म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाली महिलाओं की संख्या 74.49 लाख तक पहुंच गई. जो कि दिसबंर 2019 के अंत में 46.99 लाख थीं.

किस उम्र की महिला निवेशक की भागीदारी अधिक
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड इन इंडिया (AMFI) के डेटा के अनुसार पिछले साल स्टॉक मार्केट फ्लैट रहने के बावजूद लगभग 40 लाख नए निवेशकों ने म्यूचुअल फंड्स में निवेश किया है. जिसमें से लगभग 28.45 लाख महिला निवेशकों की उम्र 45 साल या उससे अधिक है. जो कुल महिला निवेशकों का करीब 35 फीसदी हिस्सा है. वहीं, 18 से 24 साल की उम्र के बीच 2 लाख 82 हजार महिलाओं ने निवेश किया है.

बात करें पिछले दस फाइनेंशियल ईयर की तो 18 से 24 साल की उम्र की महिलाओं की भागीदारी काफी बढ़ी है. दिसबंर 2019 के बाद से इस उम्र की महिला निवेशकों की संख्या 4 गुना अधिक बढ़ी है. ये आकड़ें यह बताते हैं कि म्यूचुअल फंड में महिला निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ रही है.

AMFI की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना महामारी के दौरान महिला निवेशकों की रुचि म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने को लेकर बढ़ी. महिलाओं ने म्यूचुअल फंड्स के रेगुलर प्लान में सबसे अधिक 6.13 लाख रुपये जमा किए है. वहीं, इसके डायरेक्ट प्लान में 1.42 लाख रुपये का निवेश किया गया. गौरतलब है कि छोटे शहरों की महिलाओं में भी निवेश को लेकर जागरूकता बढ़ी है.

पढ़ें : Mahila Samman Savings Certificate : नए वित्त वर्ष से महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र की शुरूआत, मिलता है सबसे ज्यादा इंटरेस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.