ETV Bharat / business

Wipro ने अपने पूर्व CFO के खिलाफ दर्ज कराया मामला - सीएफओ जतिन दलाल खबर

Wipro files case against former CFO Jatin Dalal- विप्रो लिमिटेड ने अपने पूर्व सीएफओ जतिन दलाल के खिलाफ बेंगलुरु के सिविल कोर्ट में मुकदमा दायर किया है. अलग-अलग पदों पर विप्रो में 20 साल के कार्यकाल के बाद, जतिन दलाल ने विप्रो छोड़ दिया था. पढ़ें पूरी खबर...

Jatin Dalal
जतिन दलाल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 27, 2023, 10:50 AM IST

नई दिल्ली: विप्रो लिमिटेड ने अपने पूर्व सीएफओ जतिन दलाल के खिलाफ बेंगलुरु के सिविल कोर्ट में मुकदमा दायर किया है. कंपनी के एक बयान के अनुसार, बेंगलुरु स्थित टेक्नोलॉजी सर्विस प्रोवाइडर विप्रो लिमिटेड ने मुकदमा दायर किया है. बता दें कि कोर्ट दोनों पक्षों के बीच मामले की अगली सुनवाई 3 जनवरी 2024 को करेगी. अलग-अलग पदों पर विप्रो में 20 साल के कार्यकाल के बाद, जतिन दलाल ने विप्रो छोड़ दिया था.

जतिन दलाल ने छोड़ा विप्रो
विप्रो छोड़ने के बाद जतिन दलाल ने 1 दिसंबर को सीएफओ के रूप में कॉग्निजेंट में शामिल हो गए थे, जो पिछले कुछ महीनों में विप्रो द्वारा देखे गए टॉप लेवल के एविक्शन की चेन में एक और इजाफा है. जतिन दलाल ने विप्रो से जुड़े मामले को मेडिटेशन के लिए भेजने की मांग की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विप्रो ने दलाल के खिलाफ दायर मुकदमे पर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन कॉग्निजेंट की टिप्पणी का इंतजार है.

कंपनी के शेयर में उछाल जारी
विप्रो पिछले सप्ताह से संभावित टॉप मैनेजर मंथन को लेकर खबरों में है. एलएंडटी इन्फोटेक के पूर्व सीईओ संजय जालोना के कंपनी में शामिल होने की अफवाहों के बाद पिछले शुक्रवार को स्टॉक में 7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी. हालांकि, कंपनी ने सप्ताहांत में इस खबर का खंडन किया है. आज कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन वीप्रो के शेयर 0.39 फीसदी के उछाल के साथ 471.95 रुपये पर कारोबार कर रहे है. स्टॉक इस साल 20 फीसदी ऊपर है और अब अपने बायबैक प्राइस 445 रुपये प्रति शेयर से काफी ऊपर कारोबार कर रहा है.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: विप्रो लिमिटेड ने अपने पूर्व सीएफओ जतिन दलाल के खिलाफ बेंगलुरु के सिविल कोर्ट में मुकदमा दायर किया है. कंपनी के एक बयान के अनुसार, बेंगलुरु स्थित टेक्नोलॉजी सर्विस प्रोवाइडर विप्रो लिमिटेड ने मुकदमा दायर किया है. बता दें कि कोर्ट दोनों पक्षों के बीच मामले की अगली सुनवाई 3 जनवरी 2024 को करेगी. अलग-अलग पदों पर विप्रो में 20 साल के कार्यकाल के बाद, जतिन दलाल ने विप्रो छोड़ दिया था.

जतिन दलाल ने छोड़ा विप्रो
विप्रो छोड़ने के बाद जतिन दलाल ने 1 दिसंबर को सीएफओ के रूप में कॉग्निजेंट में शामिल हो गए थे, जो पिछले कुछ महीनों में विप्रो द्वारा देखे गए टॉप लेवल के एविक्शन की चेन में एक और इजाफा है. जतिन दलाल ने विप्रो से जुड़े मामले को मेडिटेशन के लिए भेजने की मांग की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विप्रो ने दलाल के खिलाफ दायर मुकदमे पर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन कॉग्निजेंट की टिप्पणी का इंतजार है.

कंपनी के शेयर में उछाल जारी
विप्रो पिछले सप्ताह से संभावित टॉप मैनेजर मंथन को लेकर खबरों में है. एलएंडटी इन्फोटेक के पूर्व सीईओ संजय जालोना के कंपनी में शामिल होने की अफवाहों के बाद पिछले शुक्रवार को स्टॉक में 7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी. हालांकि, कंपनी ने सप्ताहांत में इस खबर का खंडन किया है. आज कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन वीप्रो के शेयर 0.39 फीसदी के उछाल के साथ 471.95 रुपये पर कारोबार कर रहे है. स्टॉक इस साल 20 फीसदी ऊपर है और अब अपने बायबैक प्राइस 445 रुपये प्रति शेयर से काफी ऊपर कारोबार कर रहा है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.