न्यूयॉर्क : ट्विटर और इसके प्रमुख एलन मस्क को कवर करने वाले कई नामचीन पत्रकारों के ट्विटर अकाउंट अचानक निलंबित कर दिए गए हैं. सीएनएन की खबर के अनुसार, गुरुवार शाम तक द न्यूयॉर्क टाइम्स के रेयान मैक, सीएनएन के डॉनी सुलिवन, द वाशिंगटन पोस्ट के ड्रू हारवेल, मैशेबल के मैट बाइंडर, द इंटरसेप्ट के मीका ली, वॉयस ऑफ अमेरिका के स्टीव हर्मन और स्वतंत्र पत्रकारों ए. रूपर, कीथ ओल्बरमैन और टोनी वेबस्टर के ट्विटर अकाउंट निलंबित किए जा चुके हैं. एनबीसी न्यूज के अनुसार, मस्क ने कहा है कि नए नियमों के अनुसार ये खाते निलंबित किए गए हैं.
मस्क ने ट्वीट किया कि पूरे दिन मेरी आलोचना करना ठीक है लेकिन मैं किस समय कहां पर हूं यह पता लगाना और मेरे परिवार को खतरे में डालना ठीक नहीं है. मस्क ने ट्वीट किया कि जिन खातों पर गुरुवार को प्रतिबंध लगाया गया है, उनपर मेरी 'रियल टाइम लोकेशन' साझा की गई थी, जो ट्विटर की सेवा शर्तों का प्रत्यक्ष उल्लंघन है. मस्क ने बाद में कहा कि यह निलंबन सात दिन तक चलेगा.
पढ़ें: $8-11 Plan और कई सुविधाओं के साथ फिर से हुआ लॉन्च Twitter Blue subscription
पोल कर पूछा कब खत्म करें सस्पेंशन: जब मैशेबल न्यूज आउटलेट के मैट बिंडर ने ट्विटर लॉग इन करने की कोशिश की तो मैसेज आया कि आपका ट्विटर अकाउंट हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. लेकिन बाद में मस्क ने ट्विटर पर पोल कर लोगों से पूछा है कि इनके अकाउंट से सस्पेंशन कब हटाना चाहिए. पोल पर 9 घंटे में 23 लाख से ज्यादा लोगों ने वोट दिया है. 58.4 फीसदी ने कहा है कि सस्पेंशन तुरंत खत्म किया जाए वहीं 41.6 फीसदी ने कहा है एक हफ्ते में खत्म किया जाए। मस्क कई बार पोल के जरिए लोगों से पूछकर फैसले लेते हैं.
मस्क का आलोचक हूं लेकिन कोई नियम नहीं तोड़ा: मैशेबल न्यूज आउटलेट के मैट बिंडर ने कहा कि मैंने कोई लोकेशन डाटा साझा नहीं किया. ना ही मैंने एलनजेट या किसी दूसरे लोकेशन ट्रैकिंग अकाउंट की लिंक साझा की. मैं मस्क का आलोचक हूं लेकिन मैंने कभी ट्विटर का कोई नियम नहीं तोड़ा. वॉशिंगटन पोस्ट के एक्जीक्यूटिव एडिटर सैली बजबी का कहना है कि पत्रकारों के अकाउंट सस्पेंड होने से मस्क के उस दावे को झटका लगा है जिसमें उन्होंने ट्विटर को फ्री स्पीच प्लेटफॉर्म बनाने का वादा किया था. सीएनएन ने बयान जारी कर कहा कि यह चिंताजनक है.
पढ़ें: एलन मस्क ने जो बाइडेन और एंथनी फाउची का उड़ाया मज़ाक
ट्विटर ने बदले लोकेशन शेयरिंग के नियम: मस्क ने बुधवार को उनके प्राइवेट जेट की फ्लाइट्स की जानकारी शेयर करने वाले ट्विटर अकाउंट को बैन कर दिया था. ये अकाउंट मस्क की फ्लाइट्स को ट्रैक करता था. इसके बाद ट्विटर ने अपने नियमों में भी बदलाव किया. अब किसी व्यक्ति की सहमति के बिना उसकी रियल टाइम लोकेशन साझा करने पर रोक लगा दी गई है.
जिन पत्रकारों के अकाउंट सस्पेंड हुए हैं उनमें से कई ट्विटर के इस नए नियम और इसके पीछे मस्क के तर्कों के बारे में लिख रहे थे. मस्क ने कहा था - मंगलवार रात को किसी ने मेरे परिवार का पीछा किया था. पूरे दिन मेरी आलोचना करना ठीक है लेकिन मेरी रियल टाइम लोकेशन शेयर करना और मेरे परिवार को खतरे में डालना ठीक नहीं है. कुछ नियम पत्रकारों पर भी लागू होते हैं. इससे पहले मस्क ने ट्विटर के कुछ डॉक्यूमेंट्स को ट्विटर फाइल्स के नाम से जारी किया था. इसके जरिए उन्होंने दावा किया था कि मस्क के टेकओवर करने से पहले ट्विटर ने दक्षिणपंथी विचारों को दबाया था.
पढ़ें: कंगना ने की एलन मस्क की तारीफ, बोलीं- वह अकेले जो सरकार के खिलाफ खड़े हैं
(एक्सट्रा- इनपुट भाषा)