नई दिल्ली : टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस लि. का शेयर बुधवार को शेयर बाजारों में अपने निर्गम मूल्य 197 रुपये पर पांच प्रतिशत की बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर कंपनी का शेयर 4.72 प्रतिशत की बढ़त के साथ 206.30 रुपये पर लिस्ट हुआ. बाद में यह 5.83 प्रतिशत की बढ़त के साथ 208.50 रुपये पर पहुंच गया.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर कंपनी का शेयर 5.10 प्रतिशत के लाभ के साथ 207.05 रुपये पर लिस्ट हुआ. बाद में यह 5.88 प्रतिशत की बढ़त के साथ 208.60 रुपये पर कारोबार कर रहा था. सुबह के कारोबार में कंपनी का बाजार मूल्यांकन 8,791.94 करोड़ रुपये था. टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस के आईपीओ (TVS Supply Chain Solutions IPO) को पिछले सप्ताह 2.78 गुना अभिदान मिला था.
टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 10 अगस्त को लाया गया था. जो 14 अगस्त तक निवेशकों के लिए खुला था. IPO का साइज 880 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया था. और इसे पिछले सप्ताह 2.78 गुना अभिदान मिला था. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 187 से 197 रुपये प्रति शेयर था. टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस की मौजूदगी 25 से अधिक देशों में है. पूर्ववर्ती टीवीएस ग्रुप द्वारा प्रवर्तित कंपनी अब टीवीएस मोबिलिटी ग्रुप का हिस्सा है.
ये भी पढ़ें- |
(पीटीआई- भाषा)