ETV Bharat / business

Tomato Price: 250 से 2 रुपये किलो पर पहुंचा टमाटर, किसानों ने MSP की रखी मांग - msp

टमाटर के दामों में भारी गिरावट आई है. एक महीने पहले तक जो टमाटर रुपये प्रति किलो मिल रहे थे. अब उनके दाम गिरकर 2 से 3 रुपये किलो पर आ गए है. भाव में गिरावट के वजह से किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.

Tomato Price
टमाटर के दाम
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 26, 2023, 11:04 AM IST

मुंबई: कुछ समय पहले तक टमाटर के दाम ने लोगों को बेहाल कर रखा था. पिछले महीने टमाटर का दाम 250 रुपये किलो तक पहुंच गया था, जिनके पास भी टमाटर था, वे मालामाल हो गए थे. वहीं, आज इसको उगाने वाले किसानों का हाल बेहाल हो गया है. बता दें कि एक महीने पहले तक महाराष्ट्र में टमाटर का भाव 250 रुपये किलो था, जो आज 2 से 3 रुपये प्रति किलो पर आ गिरा है. इस हालात में किसान अपने टमाटर को फेकने के लिए मजबूर हो गए है.

इस बार टमाटर की अच्छी उपज के वजह से टमाटर के भाव में भारी गिरावट आ गई है. नासिक के किसानों का कहना है कि इस स्थिति में हम टमाटर के लिए न्यूनतम मूल्य ही एक रास्ता बचा हुआ है. किसान टमाटर उगाने में जितना पैसा खर्च किए है उतना भी नहीं वसूल पा रहे है. जिन किसानों ने पहले टमाटर बेचा है वो किसी तरह लागत का आधा खर्च निकाल पाए है. पुणे के थोक मंडी में टमाटर की कीमत 5 रुपये किलो पर गिर गई है. वहीं, कोल्हापुर में भी टमाटर के दामों में भारी गिरावट आई है. वहां पर किसान टमाटर को 2 से 3 रुपये किलो पर बेचने के लिए मजबूर हो गए हैं.

महाराष्ट्र के सबसे बड़े टमाटर बाजार पिंपलगांव में रोजाना लगभग 2 लाख क्रेट टमाटर को नीलाम किया जा रहा है. राज्य कृषि विभाग के आंकड़ों के मुताबिक नासिक में टमाटर का औसत जमीन लगभग 17,000 हेक्टेयर है, जिसमें 6 लाख मीट्रिक टन का उपज होता है, लेकिन टमाटर के खेती को दोगुना कर के 35,000 कर दिया गया है, जिसका उपज 12.17 लाख मीट्रिक टन है. जुलाई महीने में जब किसानों को उम्मीद से अधिक लाभ हो गया तो किसानों ने टमाटर की खेती को दोगुना कर दिया. इस वजह से टमाटर की उपज ज्यादा होने से दामों में लगातार गिरावट आ रही है.

मुंबई: कुछ समय पहले तक टमाटर के दाम ने लोगों को बेहाल कर रखा था. पिछले महीने टमाटर का दाम 250 रुपये किलो तक पहुंच गया था, जिनके पास भी टमाटर था, वे मालामाल हो गए थे. वहीं, आज इसको उगाने वाले किसानों का हाल बेहाल हो गया है. बता दें कि एक महीने पहले तक महाराष्ट्र में टमाटर का भाव 250 रुपये किलो था, जो आज 2 से 3 रुपये प्रति किलो पर आ गिरा है. इस हालात में किसान अपने टमाटर को फेकने के लिए मजबूर हो गए है.

इस बार टमाटर की अच्छी उपज के वजह से टमाटर के भाव में भारी गिरावट आ गई है. नासिक के किसानों का कहना है कि इस स्थिति में हम टमाटर के लिए न्यूनतम मूल्य ही एक रास्ता बचा हुआ है. किसान टमाटर उगाने में जितना पैसा खर्च किए है उतना भी नहीं वसूल पा रहे है. जिन किसानों ने पहले टमाटर बेचा है वो किसी तरह लागत का आधा खर्च निकाल पाए है. पुणे के थोक मंडी में टमाटर की कीमत 5 रुपये किलो पर गिर गई है. वहीं, कोल्हापुर में भी टमाटर के दामों में भारी गिरावट आई है. वहां पर किसान टमाटर को 2 से 3 रुपये किलो पर बेचने के लिए मजबूर हो गए हैं.

महाराष्ट्र के सबसे बड़े टमाटर बाजार पिंपलगांव में रोजाना लगभग 2 लाख क्रेट टमाटर को नीलाम किया जा रहा है. राज्य कृषि विभाग के आंकड़ों के मुताबिक नासिक में टमाटर का औसत जमीन लगभग 17,000 हेक्टेयर है, जिसमें 6 लाख मीट्रिक टन का उपज होता है, लेकिन टमाटर के खेती को दोगुना कर के 35,000 कर दिया गया है, जिसका उपज 12.17 लाख मीट्रिक टन है. जुलाई महीने में जब किसानों को उम्मीद से अधिक लाभ हो गया तो किसानों ने टमाटर की खेती को दोगुना कर दिया. इस वजह से टमाटर की उपज ज्यादा होने से दामों में लगातार गिरावट आ रही है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.