नई दिल्ली: दिवाली का त्योहार आते ही घर का माहौल बदल जाता है. हर तरफ खुशियां छा जाती है. दिवाली में अनेकों तरह के तैयारियां तो की जाती है. इसके साथ ही खरीदारी का जोश अलग ही रहता है. लोग बाजार से लेकर ऑनलाइन माध्यम हर जगह से शॉपिंग करते है. लेकिन क्या आप जानते है कि दिवाली का फायदा उठा कर ठगी आपको अपने जाल में फंसा सकते है. इसलिए खरीदारी के समय आपके साथ कोई फ्रॉड नहीं हो इस बात का भी ध्यान रखना जरूरी है.
ऑनलाइन फ्रॉड से कैसे बचे, जानिए
- फेक वेबसाइट एप से दूरी बना कर रखें. फेक वेबसाइट लोगों से पहले लॉगिन करवा लेते है. इसके बाद डाटा चुरा लेती हैं. इसी डाटा के वजह से आपको भारी नुकसान हो सकता है. इसलिए हमेशा फेक वेबसाइट से सावधान रहें.
- दिवाली के मौके पर कई तरह की अनजान कॉल आती हैं. उस कॉल के माध्यम से आपको की तरह के आकर्षक ऑफर देने की बात कही जाती है. इन बातों में फंसाकर आपके बैंक की जानकारी लेने की कोशिश करते है. इसलिए किसी भी अनजान कॉल से सतर्क रहे और अपनी गोपनीय बैंक की जानकारी किसी के साथ साझा नहीं करें.
- दिवाली के मौके पर कई तरह के लिंक आपके मैसेज, व्हाट्सएप या सोशल मीडिया पर आते रहते है. इन मैसेज में कई तरह के ऑफर की बात भी कही जाती है. इन ऑफर का लाभ उठाने के लिए लिंक पर क्लिक करने को कहा जाता है. लेकिन भूलकर भी इन लिंक पर क्लिक न करें, वरना भारी नुकसान के शिकार हो सकते है.
- आजकल सबसे ज्यादा फ्रॉड ओटीपी के माध्यम से किया जाता है. इसमें आपके पास किसी ऑफर्स को लेकर कॉल आती है, जिसमें कहा जाता है कि आप लॉटरी जीत गए है. इसके बाद आपसे ओटीपी मांगा जाता है. और जैसे ही आप अपना ओटीपी शेयर करते है. वैसे ही आपके बैंक अकाउंट से पैसे निकाल लिए जाते है. इसलिए भूल से भी किसी के साख ओटीपी शेयर नहीं करें.