मुंबई : वैश्विक बाजारों में सुधार के चलते शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 190 अंक से अधिक चढ़ गया, हालांकि बाद में इसमें दबाव देखने को मिला. इस दौरान 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 190.34 अंक बढ़कर 54,555.19 पर पहुंच गया. इसी तरह शुरुआती सौदों में एनएसई निफ्टी 65.55 अंक उछलकर 16,305.60 पर पहुंच गया.
हालांकि, बाजार अपनी बढ़त बरकरार नहीं रख सका, और जल्द ही लाल निशान में आ गया.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, एचडीएफसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा में तेजी हुई. इसके विपरीत एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, लार्सन एंड टुब्रो और इंडसइंड बैंक गिरने वाले प्रमुख शेयरों में थे. अन्य एशियाई बाजारों में तोक्यो, हांगकांग, शंघाई और सोल के बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.64 प्रतिशत बढ़कर 104.14 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया.
गौरतलब है कि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और क्षेत्रीय मुद्राओं में सुधार के बीच मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 12 पैसे बढ़कर 77.32 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, घरेलू शेयर बाजार में गिरावट और विदेशी निवेशकों की लगातार निकासी से हालांकि रुपये की बढ़त सीमित रही थी. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मजबूती के साथ 77.27 के भाव पर खुला था और कारोबार के दौरान 77.20 से 77.45 प्रति डॉलर के बीच झूलने के बाद अंत में 12 पैसे की बढ़त के साथ 77.32 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
पढ़ें- डॉलर के मुकाबले लुढ़कते रुपये से बढ़ रहा है भारत का आयात बिल, जानिए आपकी जेब पर क्या पड़ेगा असर