नयी दिल्ली: वैश्विक बाजारों से मजबूती के संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 100 रुपये की तेजी के साथ 60,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,050 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 74,100 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर अपरिवर्तित बनी रही. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मजबूती ( Gold Rate ) के साथ 1,923 डॉलर प्रति औंस हो गया. चांदी की कीमत ( Silver Rate) 23.02 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘बॉन्ड प्रतिफल में कमी आने तथा सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की मांग बढ़ने से पीली धातु की कीमतों में मजबूती आई.’’
रुपया 83.02 प्रति डॉलर पर पहुंचा : अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को 21 पैसे की बढ़त के साथ 83.02 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ. घरेलू शेयर बाजारों में तेजी के बीच रुपये की धारणा मजबूत हुई. विदेशी मुद्रा कोरोबारियों ने कहा कि रिजर्व बैंक के वृद्धिशील नकद आरक्षित अनुपात (आई-सीआरआर) को सात अक्टूबर 2023 तक चरणबद्ध तरीके से बंद करने की घोषणा के बाद डॉलर के मुकाबले रुपये को मजबूती मिली.
-
#Nifty registers best week in 2 months after rising for 6 consecutive sessions
— IANS (@ians_india) September 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Read: https://t.co/nNpTMnPmCu pic.twitter.com/Y5VFTTWySM
">#Nifty registers best week in 2 months after rising for 6 consecutive sessions
— IANS (@ians_india) September 8, 2023
Read: https://t.co/nNpTMnPmCu pic.twitter.com/Y5VFTTWySM#Nifty registers best week in 2 months after rising for 6 consecutive sessions
— IANS (@ians_india) September 8, 2023
Read: https://t.co/nNpTMnPmCu pic.twitter.com/Y5VFTTWySM
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.13 पर खुला. दिन में कारोबार के दौरान यह 82.91 से लेकर 83.17 के दायरे में रहने के बाद अंत में अपने पिछले बंद भाव से 21 पैसे की बढ़त के साथ 83.02 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे की गिरावट के साथ 83.23 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. यह डॉलर के मुकाबले रुपये का अब तक सबसे निचला स्तर था.
HDFC सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, “रिजर्व बैंक के हस्तक्षेप करने और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बीच रुपये में चार दिनों से जारी गिरावट पर विराम लगा और एशियाई मुद्राओं के बीच इसका प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा. घरेलू शेयर बाजारों के बेहतर प्रदर्शन से भी रुपये को समर्थन मिला.” उन्होंने कहा, “रुपये में मजबूती के अधिक समय तक रहने की संभावना कम है क्योंकि कमजोर क्षेत्रीय प्रतिस्पर्धियों और विदेशी मुद्रा की निकासी से आने वाले दिनों में इसका असर पड़ सकता है.”
ये भी पढ़ें- |
लगातार छठे दिन तेजी
इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत घटकर 105.01 रह गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.61 प्रतिशत घटकर 90.47 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर कारोबार कर रहा था. विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 224.22 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली की. BSE का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 333.35 अंक यानी 0.50 प्रतिशत बढ़कर 66,598.91 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 501.36 अंक यानी 0.75 प्रतिशत तक चढ़कर 66,766.92 पर पहुंच गया था.
(भाषा)