मुंबई: भारतीय बाजार लगातार 6 दिनों से गिरावट का सामना कर रहा है. इस गिरावट के कारण निवेशकों की लाखों-करोड़ रुपये की संपत्ति डूब गई है. शेयर मार्केट के लिए आज का दिन भी काफी बुरा बीत रहा है. लगातार गिरवाट के वजह से बाजार में कमजोरी का माहौल है. मार्केट में ओपनिंग के समय से ही गिरावट दर्ज की गई है.
बता दें कि आज निफ्टी मिडकैप इंडेक्स करीब 1.88 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 2.57 फीसदी के भारी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. बीएसई का मार्केट कैप 5.78 लाख करोड़ रुपये गिर चुका है. इस गिरावट के पीछे सबसे बड़ा कारण इजराइल-हमास युद्ध को माना जा रहा है. युद्ध बाजार के लिए एक प्रमुख बाधा बना हुआ है. युद्ध लंबे समय तक बना चला तो इसका असर वैश्विक विकास पर भी पड़ सकता है. वैश्विक अर्थव्यवस्था पहले से ही मंदी के दौर से गुजर रही है. इससे पहले बुधवार के कारोबरी सेसन में एफआईआई ने कुल 4,237 करोड़ रुपये की बिकवाली की है. इसके पीछे ग्लोबल बाजार से घरेलु बाजार को सपोर्ट ना मिलना भी एक कारण है.
बाजार की शुरूआत गिरवाट पर
पिछले 6 दिनों में बीएसई का मार्केट कैप में 22 लाख करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. बीएसई सेंसेक्स गुरुवार को 800 अंक से अधिक गिरकर 64,000 अंक नीचे आ गया है. बीएसई पर सेंसेक्स 336 अंकों से टूट कर 63,675 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 95 अंकों के गिरावट के साथ 19,002 पर ओपन हुआ. बड़ी गिरावट वाले शेयरों में एमएंडएम 3 फीसदी नीचे, बजाज फाइनेंस 2.8 फीसदी नीचे, टेक महिंद्रा 2.8 फीसदी नीचे, नेस्ले 2.4 फीसदी नीचे, बजाज फिनसर्व 2.4 फीसदी नीचे, एशियन पेंट्स 2.1 फीसदी नीचे हैं.