मुंबई: घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में काफी चहल-पहल देखने को मिला है. बैंक के शेयरों में जोरदार उछाल के साथ मार्केट को सपोर्ट मिला है. बीएसई पर सेंसेक्स 261 अंकों के उछाल के साथ 66,428 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 79 अंकों के बढ़ोतरी के साथ 19,811 पर क्लोज हुआ.
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) जैसे प्रमुख निवेशकों की उम्मीद से बेहतर तिमाही आय ने निवेशकों के मूड को बना दिया है. मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी में करीब आधा फीसदी की तेजी आई. एशियाई शेयरों ने मंगलवार को कुछ सतर्क के साथ बढ़त हासिल की है. निवेशकों ने कॉर्पोरेट आय की संभावनाओं और मध्य पूर्व में तनाव से पहले अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लचीलेपन पर ध्यान केंद्रित करना चुना.
मध्य पूर्व में संघर्ष के कारण निवेशक जोखिम लेने से बच रहे
जैसे-जैसे कंपनियां तिमाही नतीजों की रिपोर्ट देना शुरू कर रही हैं, वैश्विक निवेशक (global investors) भी कॉर्पोरेट कमाई पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. साथ ही मध्य पूर्व में संघर्ष बढ़ने की संभावनाओं पर भी निवेशक जोखिम लेने से बच रहे हैं. आज के मार्केट में बीपीसीएल, पावर ग्रीड, एसबीआई लाइफ, एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life) ने उछाल के साथ कारोबार किया है. वहीं, टाटा मोर्टस, एल एंड टी, यूपीएल ने गिरावट के साथ कारोबार किया है.
शेयर बाजार में आज काफी तेजी देखने को मिली है. बैंक-आईटी शेयरों में उछाल देखा गया है. वहीं, आज हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार की ओपनिंग उतार-चढ़ाव के साथ हुई. बीएसी पर सेंसेक्स 312 अंकों के उछाल के साथ 66,479 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 85 अंकों के बढ़ोतरी के साथ 17,817 पर ओपन हुआ.