मुंबई: शेयर बाजार में आज काफी हलचल देखी गई, कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ ग्रीन जोन में बंद हुआ, बीएसई पर सेंसेक्स 86 अंकों की बढ़त के साथ 66,988 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 19 फीसदी बढ़त के साथ 20,134.00 अंक पर बंद हुआ. इक्विटी बाजारों ने गुरुवार के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार को मामूली बढ़त के साथ समाप्त किया क्योंकि बाजार बंद होने के बाद मासिक एफएंडओ समाप्ति और असेंबली एग्जिट पोल ने निवेशकों को बढ़त पर रखा.
इन कंपनियों के शेयरों ने किया कारोबार
अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा, भारती एयरटेल, आयशर मोटर्स और एचडीएफसी लाइफ टॉप गेनर्स थे, जिन्होंने 2-3 प्रतिशत की बढ़त हासिल की. वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज़, इंडसइंड बैंक, अदानी एंटरप्राइजेज, आनी पोर्ट्स, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स और टीसीएस के शेयरों में लगभग 1 प्रतिशत की गिरावट आई. गुरुवार के मंद व्यापार का मुख्य आकर्षण नई शुरुआत करने वाली कंपनियां टाटा टेक्नोलॉजीज और गांधार ऑयल रिफाइनरी रहीं. इन कंपनियोंं ने बाजार में तरलता का कुछ हिस्सा बढ़ाया.
बाजार में तरलता बढ़ाने में इनका सहयोग
टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयरों की आज बंपर लिस्टिंग देखी गई, जिसमें 500 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 140 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,200 रुपये पर लिस्टिंग हुई. 140 प्रतिशत प्रीमियम पर सूचीबद्ध होने के बाद, टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर 1,326 रुपये पर बंद हुए, जो कि 500 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 165 प्रतिशत अधिक है. वहीं, गांधार ऑयल रिफाइनरी के शेयर 75 प्रतिशत प्रीमियम पर सूचीबद्ध हुए और 169 रुपये प्रति शेयर के निर्गम मूल्य के मुकाबले 79 प्रतिशत अधिक 302 रुपये पर बंद हुए.
स्मॉलकैप और मिडकैप में तेज
व्यापक सूचकांक बीएसई स्मॉलकैप और मिडकैप ने तेज प्रदर्शन करते हुए क्रमश: 1 फीसदी और 0.8 फीसदी की बढ़त के साथ बंद किया. सेक्टरों में निफ्टी एफएमसीजी, फार्मा, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.8 से 1.7 फीसदी बढ़कर बंद हुए. वित्तीय जेब में भी लगभग 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई.
ये भी पढ़ें-