मुंबई: कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार में गजब का उछाल देखने को मिला. बुधवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने एक बड़े लेवल को पार कर लिया. लगभग 16 साल के बाद BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4 ट्रिलियन डॉलर के पार चला गया. बीएसई पर सेंसेक्स 702 अंकों की बढ़त के साथ 66,876.90 पर क्लोज हुआ. वहीं एनएसई पर निफ्टी 1.04 फीसदी बढ़त के साथ 20,097.05 अंकों पर बंद हुआ.
पहली बार 20,000 अंक से ऊपर निफ्टी50
बेंचमार्क सूचकांकों ने बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटी और चुनिंदा निजी बैंकों के शेयरों की अगुवाई में शानदार रैली की. निफ्टी 50, दो महीने से अधिक समय के बाद पहली बार 20,000 अंक से ऊपर 207 की बढ़त के साथ 20,097 पर बंद हुआ. व्यापक बाजारों में, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में क्रमशः 0.78 प्रतिशत और 0.4 प्रतिशत का इजाफा हुआ. सेक्टरों में, निफ्टी बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी, पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक सूचकांक 1 फीसदी से 1.5 फीसदी के दायरे में ऊंचे स्तर पर बंद हुए.
ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज
भारतीय बाजार ने बुधवार को पहली बार ऐतिहासिक 4 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैपिटलाइजेशन मील के पत्थर को छुआ. BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप पहली बार 4 ट्रिलियन डॉलर के मुकाम को हासिल कर लिया है. यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. वर्तमान में, 4 ट्रिलियन डॉलर से अधिक एमकैप क्लब में केवल (अमेरिका, चीन और जापान) तीन देश हैं. लगभग 16 साल के बाद BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4 ट्रिलियन डॉलर के पार गया है.