मुंबई: शेयर बाजार रेड जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 259 अंकों के गिरावट के साथ 63,615 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी ने 0.46 फीसदी गिरकर 18,991 पर क्लोज हुआ.
कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को शेयर मार्केट की ओपनिंग गिरावट के साथ हुई. शेयर मार्केट की ओपनिंग गिरावट के साथ हुई. बीएसई पर सेंसेक्स 125 अंकों के गिरावट के साथ 63,825 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.15 फीसदी के गिरावट के साथ 19,077 ओपन हुआ.
भारतीय रुपए का हाल
भारतीय रुपए को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. अमेरिकी बांड पर अधिक यील्ड और वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों ने डॉलर की मांग बढ़ा दी है. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) अपने भंडार से अमेरिकी डॉलर जारी कर रुपए को स्थिर रखने में सफल रहा है, लेकिन यह एक सीमा से आगे जारी नहीं जा सकता क्योंकि भारत के विदेशी मुद्रा कोष में लगातार कमी हो रही है. बुधवार को दोपहर से पहले के कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.27 पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले सत्र में 83.25 पर था. रुपए को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.29 के निचले स्तर से नीचे गिरने से रोकने के लिए आरबीआई विदेशी मुद्रा बाजार में लगातार हस्तक्षेप कर रहा है।