मुंबई: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर मार्केट भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 665 अंकों के गिरावट के साथ 71,360 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसी पर निफ्टी 0.19 फीसदी के गिरावट के साथ 21,512 पर क्लोज हुआ. वहीं, कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में खुला था. बीएसई पर सेंसेक्स 8 अंकों के उछाल के साथ 72,034 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.19 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 21,752 पर ओपन हुआ. कारोबार के दौरान एसीसी, बीओबी, टाइटन, टाटा स्टील फोकस में रहें. चुनिंदा प्रमुख एशियाई बाजारों में कमजोरी के बावजूद बेंचमार्क सूचकांकों ने सोमवार के कारोबारी सत्र की शुरुआत मामूली सकारात्मक रुख के साथ किया है.
शुक्रवार का कारोबार
काराबोरी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 186 अंकों के उछाल के साथ 72,033 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.22 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 21,705 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान अडाणी पोर्ट्स, टीसीएस, एसबीआई लाइफ, इंफोसिस के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, ब्रिटानिय, नेशले इंडिया, यूपिएल, सन फर्मा ने गिरावट के साथ कारोबार किया.
सेक्टरों में, आईटी और कैपिटल गुड्स सूचकांकों में 1 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि फार्मा, और पीएसयू बैंक सूचकांक 0.3-0.5 फीसदी नीचे आए. बीएसई मिडकैप इंडेक्स सपाट पर बंद हुए, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी बढ़ा. फार्मा को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स आईटी इंडेक्स 1 फीसदी ऊपर हरे निशान के साथ कारोबार कर किए. बीएसई पर स्मॉलकैप सूचकांक बढ़त पर कारोबार किए.