मुंबई: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार में भारी उछाल देखने को मिला है. बाजार ग्रीन जोन में हुआ क्लोज. बीएसई पर सेंसेक्स 929 अंकों के बढ़ोतरी के साथ 72,651 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.20 फीसदी के उछाल के साथ 21,908 पर बंद हुआ. निफ्टी पहली बार 21,908 के पार पहुंच गया है. आज के कारोबार के दौरान इंफोसिस, टेक महिन्द्रा, एलटीआईमाइंडट्री, ओएजीसी टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहा. वहीं, अपोलो, सिप्ला, अल्ट्रा टेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व ने गिरावट के साथ कारोबार किया है.
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक 0.5 फीसदी ऊपर रहा. सेक्टरों में, ऑटो और हेल्थकेयर को छोड़कर, अन्य सभी सेक्टोरल सूचकांक हरे रंग में बंद हुए, आईटी सूचकांक 5 फीसदी, रियल्टी और तेल एवं गैस सूचकांक 2 फीसदी बढ़े. बेंचमार्क सूचकांक रिकॉर्ड स्तर पर समाप्त हुए और सूचना प्रौद्योगिकी शेयरों की अगुवाई में निफ्टी 21,900 के आसपास रहा और 12 जनवरी को लगातार चौथे सत्र में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहा.
भारतीय रुपया गुरुवार के 83.03 के मुकाबले शुक्रवार को 11 पैसे बढ़कर 82.92 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
सुबह का कारोबार
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 400 अंकों के उछाल के साथ 72,025 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.72 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 21,802 पर ओपन हुआ.