ETV Bharat / business

Spicejet Airlines : स्पाइसजेट के 25 आउट ऑफ डेट विमान फिर भरेंगे उड़ान, कंपनी ने जुटाए ₹400 करोड़ - Spicejet

स्पाइसजेट एयरलाइंस ने अपने 25 आउट ऑफ डेट विमानों को फिर से शुरू करने का फैसला किया है. कंपनी ने इसके लिए 400 करोड़ रुपये भी जुटा लिए है. ध्यान देने वाली बात ये है स्पाइसजेट का यह फैसला ऐसे समय में आया है जब गो फर्स्ट (GoFirst) नकदी संकट के चलते अपने फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा है. ऐसे में Spicejet Airlines को फायदा होने की उम्मीद है.

Spicejet Airlines
स्पाइसजेट एयरलाइंस
author img

By

Published : May 3, 2023, 12:51 PM IST

मुंबई : स्पाइसजेट अपने 25 ठप खड़े विमानों को पुन: परिचालन में लाने पर काम कर रही है. इन विमानों को दुरुस्त कर परिचालन में लाने के लिए किफायती सेवा देने वाली एयरलाइन ने अबतक 400 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. GoFirst द्वारा नकदी संकट की वजह से तीन दिन तक उड़ानें निलंबित करने के फैसले के बाद स्पाइसजेट का यह बयान आया है. गो फर्स्ट ने इसके अलावा दिवाला समाधान कार्यवाही के लिए भी आवेदन किया है.

स्पाइसजेट ने बुधवार को बयान में कहा कि 25 विमानों के पुनरुद्धार के लिए पैसा सरकार की आपात लोन सुविधा गारंटी योजना (ईसीएलजीएस) और अन्य माध्यमों से जुटाया जाएगा. एयरलाइन के बेड़े में लगभग 80 विमान हैं. Airlines 25 ठप खड़े बोइंग 737 और क्यू400 विमानों को फिर परिचालन में लाना चाहती है.

Spicejet Airlines के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा, ‘हम अपने ठप खड़े विमानों को जल्द सेवा में लाएंगे.’ उन्होंने कहा कि ECLGS से मिले ज्यादातर वित्तपोषण का इस्तेमाल इस कार्य के लिए किया जाएगा. एयरलाइन पहले ही अपने ठप विमानों को परिचालन में लाने के लिए 400 करोड़ रुपये जुटा चुकी है. इससे एयरलाइन का राजस्व बढ़ सकेगा. स्पाइसजेट ईसीएलजीएस के तहत पहले ही 500 करोड़ रुपये ले चुकी है.

इससे पहले मंगलवार को गो फर्स्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कौशिक खोना ने कहा था कि प्रैट एंड व्हिटनी (पीएंडडब्ल्यू) द्वारा इंजन की आपूर्ति नहीं करने के कारण एयरलाइन ने अपने 28 विमानों को खड़ा कर दिया है. यह उसके बेड़े में शामिल विमानों का आधे से अधिक है.

(पीटीआई- भाषा)

पढ़ें : Air India, IndiGo: भारत ने बनाया रिकार्ड, एक ही दिन में 4.56 लाख यात्रियों ने भरी उड़ान

मुंबई : स्पाइसजेट अपने 25 ठप खड़े विमानों को पुन: परिचालन में लाने पर काम कर रही है. इन विमानों को दुरुस्त कर परिचालन में लाने के लिए किफायती सेवा देने वाली एयरलाइन ने अबतक 400 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. GoFirst द्वारा नकदी संकट की वजह से तीन दिन तक उड़ानें निलंबित करने के फैसले के बाद स्पाइसजेट का यह बयान आया है. गो फर्स्ट ने इसके अलावा दिवाला समाधान कार्यवाही के लिए भी आवेदन किया है.

स्पाइसजेट ने बुधवार को बयान में कहा कि 25 विमानों के पुनरुद्धार के लिए पैसा सरकार की आपात लोन सुविधा गारंटी योजना (ईसीएलजीएस) और अन्य माध्यमों से जुटाया जाएगा. एयरलाइन के बेड़े में लगभग 80 विमान हैं. Airlines 25 ठप खड़े बोइंग 737 और क्यू400 विमानों को फिर परिचालन में लाना चाहती है.

Spicejet Airlines के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा, ‘हम अपने ठप खड़े विमानों को जल्द सेवा में लाएंगे.’ उन्होंने कहा कि ECLGS से मिले ज्यादातर वित्तपोषण का इस्तेमाल इस कार्य के लिए किया जाएगा. एयरलाइन पहले ही अपने ठप विमानों को परिचालन में लाने के लिए 400 करोड़ रुपये जुटा चुकी है. इससे एयरलाइन का राजस्व बढ़ सकेगा. स्पाइसजेट ईसीएलजीएस के तहत पहले ही 500 करोड़ रुपये ले चुकी है.

इससे पहले मंगलवार को गो फर्स्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कौशिक खोना ने कहा था कि प्रैट एंड व्हिटनी (पीएंडडब्ल्यू) द्वारा इंजन की आपूर्ति नहीं करने के कारण एयरलाइन ने अपने 28 विमानों को खड़ा कर दिया है. यह उसके बेड़े में शामिल विमानों का आधे से अधिक है.

(पीटीआई- भाषा)

पढ़ें : Air India, IndiGo: भारत ने बनाया रिकार्ड, एक ही दिन में 4.56 लाख यात्रियों ने भरी उड़ान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.