ETV Bharat / business

Go First के बाद स्‍पाइसजेट पर दिवालिया होने का संकट! NCLT ने जारी किया नोटिस

गो फर्स्ट एयरलाइन के बाद स्‍पाइसजेट पर भी खतरे का बादल मंडराने लगा है. एनसीएलटी ने कंपनी के खिलाफ ऋण शोधन कार्यवाही यानी दिवालिया (Bankruptcy Proceedings) शुरू करने का नोटिस दिया है. जिसकी अगली सुनवाई 17 मई को होगी.

NCLT issues notice to SpiceJet
स्‍पाइसजेट
author img

By

Published : May 8, 2023, 5:34 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने सोमवार को विमान पट्टे पर देने वाली कंपनी की याचिका पर स्‍पाइसजेट को नोटिस जारी किया. याचिका में विमानन सेवा देने वाली कंपनी के खिलाफ ऋण शोधन कार्यवाही (Bankruptcy Proceedings) शुरू करने का आग्रह किया गया है. एनसीएलटी के अध्यक्ष रामलिंगम सुधाकर की अध्यक्षता वाली दो सदस्यीय प्रधान पीठ ने एयरकैसल (आयरलैंड) लि. की याचिका पर SpiceJet को नोटिस जारी किया और इस पर अगली सुनवाई के लिये 17 मई की तारीख तय की.

स्‍पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा कि एयरकैसल के मुद्दे पर सामान्य स्थिति में नोटिस जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि स्पाइसजेट के खिलाफ कोई प्रतिकूल टिप्पणी नहीं की गयी है. न्यायाधिकरण ने इस बात पर गौर किया कि दोनों पक्ष मामले के निपटान को लेकर बातचीत कर रहे हैं. यह मामला ऐसे समय सामने आया है जब संकट से गुजर रही गो फर्स्ट ने स्वैच्छिक रूप से ऋण शोधन समाधान प्रक्रिया (Bankruptcy Proceedings) के तहत आवेदन किया है.

स्पाइसजेट पर दो दिवाला समाधान याचिका : एयरकैसल ने 28 अप्रैल को SpiceJet के खिलाफ याचिका दायर की थी. पिछले हफ्ते स्पाइसजेट ने कहा था कि एयरलाइन के बेड़े में एयरकैसल का कोई विमान नहीं है और याचिका दायर करने से उसका परिचालन प्रभावित नहीं होगा. एनसीएलटी की वेबसाइट के अनुसार, स्पाइसजेट के खिलाफ दिवाला समाधान कार्यवाही के अंतर्गत दो और याचिकाएं उसके समक्ष लंबित हैं. विलिस लीज फाइनेंस कॉरपोरेशन ने 12 अप्रैल को और एकड़्स बिल्डवेल प्राइवेट लिमिटेड ने 4 फरवरी को याचिका दायर की थी.
(पीटीआई-भाषा)

पढ़ें : Go First Crisis : गो फर्स्ट का NCLT से अनुरोध, दिवाला समाधान याचिका पर जल्द करे फैसला

नई दिल्ली : राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने सोमवार को विमान पट्टे पर देने वाली कंपनी की याचिका पर स्‍पाइसजेट को नोटिस जारी किया. याचिका में विमानन सेवा देने वाली कंपनी के खिलाफ ऋण शोधन कार्यवाही (Bankruptcy Proceedings) शुरू करने का आग्रह किया गया है. एनसीएलटी के अध्यक्ष रामलिंगम सुधाकर की अध्यक्षता वाली दो सदस्यीय प्रधान पीठ ने एयरकैसल (आयरलैंड) लि. की याचिका पर SpiceJet को नोटिस जारी किया और इस पर अगली सुनवाई के लिये 17 मई की तारीख तय की.

स्‍पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा कि एयरकैसल के मुद्दे पर सामान्य स्थिति में नोटिस जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि स्पाइसजेट के खिलाफ कोई प्रतिकूल टिप्पणी नहीं की गयी है. न्यायाधिकरण ने इस बात पर गौर किया कि दोनों पक्ष मामले के निपटान को लेकर बातचीत कर रहे हैं. यह मामला ऐसे समय सामने आया है जब संकट से गुजर रही गो फर्स्ट ने स्वैच्छिक रूप से ऋण शोधन समाधान प्रक्रिया (Bankruptcy Proceedings) के तहत आवेदन किया है.

स्पाइसजेट पर दो दिवाला समाधान याचिका : एयरकैसल ने 28 अप्रैल को SpiceJet के खिलाफ याचिका दायर की थी. पिछले हफ्ते स्पाइसजेट ने कहा था कि एयरलाइन के बेड़े में एयरकैसल का कोई विमान नहीं है और याचिका दायर करने से उसका परिचालन प्रभावित नहीं होगा. एनसीएलटी की वेबसाइट के अनुसार, स्पाइसजेट के खिलाफ दिवाला समाधान कार्यवाही के अंतर्गत दो और याचिकाएं उसके समक्ष लंबित हैं. विलिस लीज फाइनेंस कॉरपोरेशन ने 12 अप्रैल को और एकड़्स बिल्डवेल प्राइवेट लिमिटेड ने 4 फरवरी को याचिका दायर की थी.
(पीटीआई-भाषा)

पढ़ें : Go First Crisis : गो फर्स्ट का NCLT से अनुरोध, दिवाला समाधान याचिका पर जल्द करे फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.