ETV Bharat / business

Solar Company Waaree Energies : सोलर प्लांट में चीन को पीछे छोड़ने की जुगाड़ में वारी एनर्जीज, जल्द लाएगी IPO

वारी एनर्जीज लिमिटेड आईपीओ लाने की तैयारी में है. कंपनी IPO के जरिए 2300 करोड़ रुपये जुटाएगी. वारी एनर्जीज के चेयरमैन और एमडी हितेश चिमनलाल दोशी ने कहा कि आईपीओ इसी वित्त वर्ष में लाने की तैयारी कर रहे है. पढ़ें पूरी खबर....

Solar Company Vaari Energies
वारी एनर्जीज लिमिटेड
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 4, 2023, 10:17 AM IST

Updated : Oct 4, 2023, 1:38 PM IST

नई दिल्ली: सोलर कंपनी वारी एनर्जीज जल्द आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है. कंपनी आईपीओ के जरिए 2300 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश करेगी. कंपनी के चेयरमैन और एमडी हितेश चिमनलाल दोशी के मुताबिक यह आईपीओ इसी वित्त वर्ष में लाने की तैयारी कर रहे है. हितेश चिमनलाल दोशी ने बताया कि अगले साल से कंपनी इलेक्ट्रोलाइजर भी बनाएगी. इसके साथ ही इलेक्ट्रिक व्हेईकल की बैट्रीज के लिए भी सेल शुरू करेगी.

कंपनी के चेयरमैन ने जानकारी दी कि इसकी सब्सिडियरी वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज देश के बाहर अपना पहला सोलर मॉड्यूल प्लांट अमेरिका में लगाने वाली है. उन्होंने कहा कि ज्यादातर भारतीय सोलर पैनल के निर्यात के लिए चीन पर निर्भर है क्योंकि चीन अपने सोलन सेंट्स के दामों को गिरा कर बेच रहा है. इसी कारण देश की सोलर मॉड्यूल फीकी पड़ चुकी है.

चीन के सस्ते सोलर से भारतीय करोबारीयों को नुकसान
हितेश चिमनलाल दोशी की सोलर मॉड्यूल की मैन्युफैक्चरिंग दो चरणों में किया जाएगा. पहले चरण का 12 गिगावॉट की क्षमता वाला सोलर मॉड्यूल प्लांट बन के तैयार हो चुका है. वहीं, गुजरात में 5.4 गिगावॉट की क्षमता वाला सोलर मॉड्यूल प्लांट तैयार किया जा रहा है. साथ ही बताया कि यह प्लांट अगले साल मार्च तक बन कर तैयार हो जाएगा. पहले चरम में 2800 करोड़ रुपये की लागत है, जो कंपनी आईपीओ के जरिए जुटाने की तैयारी कर रही है. वहीं, दूसरे चरण में करीब 8000 करोड़ रुपये के निवेश से 6 गीगावॉट का इनगॉट-टू-वेफर-मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बनाया जाएगा.

नई दिल्ली: सोलर कंपनी वारी एनर्जीज जल्द आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है. कंपनी आईपीओ के जरिए 2300 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश करेगी. कंपनी के चेयरमैन और एमडी हितेश चिमनलाल दोशी के मुताबिक यह आईपीओ इसी वित्त वर्ष में लाने की तैयारी कर रहे है. हितेश चिमनलाल दोशी ने बताया कि अगले साल से कंपनी इलेक्ट्रोलाइजर भी बनाएगी. इसके साथ ही इलेक्ट्रिक व्हेईकल की बैट्रीज के लिए भी सेल शुरू करेगी.

कंपनी के चेयरमैन ने जानकारी दी कि इसकी सब्सिडियरी वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज देश के बाहर अपना पहला सोलर मॉड्यूल प्लांट अमेरिका में लगाने वाली है. उन्होंने कहा कि ज्यादातर भारतीय सोलर पैनल के निर्यात के लिए चीन पर निर्भर है क्योंकि चीन अपने सोलन सेंट्स के दामों को गिरा कर बेच रहा है. इसी कारण देश की सोलर मॉड्यूल फीकी पड़ चुकी है.

चीन के सस्ते सोलर से भारतीय करोबारीयों को नुकसान
हितेश चिमनलाल दोशी की सोलर मॉड्यूल की मैन्युफैक्चरिंग दो चरणों में किया जाएगा. पहले चरण का 12 गिगावॉट की क्षमता वाला सोलर मॉड्यूल प्लांट बन के तैयार हो चुका है. वहीं, गुजरात में 5.4 गिगावॉट की क्षमता वाला सोलर मॉड्यूल प्लांट तैयार किया जा रहा है. साथ ही बताया कि यह प्लांट अगले साल मार्च तक बन कर तैयार हो जाएगा. पहले चरम में 2800 करोड़ रुपये की लागत है, जो कंपनी आईपीओ के जरिए जुटाने की तैयारी कर रही है. वहीं, दूसरे चरण में करीब 8000 करोड़ रुपये के निवेश से 6 गीगावॉट का इनगॉट-टू-वेफर-मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Total Energies Deal with Adani: फ्रांस की तेल कंपनी के साथ अडाणी ग्रुप की हो सकती है डील, 700 मिलियन डॉलर निवेश की उम्मीद

Last Updated : Oct 4, 2023, 1:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.