ETV Bharat / business

Zomato Share : सॉफ्टबैंक ने की जोमैटो के 10 करोड़ शेयर बेचने की तैयारी, स्टॉक में आया उछाल - जोमैटो के शेयर

सॉफ्टबैंक ऑनलाइन फूड डिलिवरी प्लेटफार्म जोमैटे के 10 करोड़ शेयर बेचने की तैयारी कर रहा है. जिसके चलते बुधवार को Zomato Share में 4 फीसदी का उछाल देखा गया. पढे़ं पूरी खबर...

Softbank prepares to sell Zomato Share
सॉफ्टबैंक जोमैटो के शेयर बेचेगी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 30, 2023, 1:23 PM IST

नई दिल्ली : फूड एग्रीगेटर कंपनी जोमैटो के शेयर में आज चार फीसदी का उछाल देखा गया. इसके शेयर 3.80 रुपये से बढ़कर 98.50 रुपये पर पहुंच गया. वहीं, कारोबार के दौरान इसके शेयरों ने आज का उच्चतम स्तर 99.50 छू लिया था. हालांकि बाद में यह घटकर 98 रुपये पर आ गया. शेयरों में आई इस उछाल के पीछे की वजह ब्लॉक डील से जुड़ी खबरें हैं. दरअसल जापान की टेक्नोलॉजी इंवेस्टर कंपनी सॉफ्टबैंक Zomato में अपनी 1.17 फीसदी हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सॉफ्टबैंक विजन फंड फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी कंपनी जोमैटो में 10 करोड़ शेयर यानी 1.17 फीसदी की हिस्सेदारी बेच सकती है. जिसकी कीमत 940 करोड़ रुपये होगी. बता दें, शेयरों की बिक्री ब्लॉक डील के माध्यम से की जाएगी. प्रति शेयर का मूल्य 94 रुपये निर्धारित किया गया है. ये पहली बार नहीं है जब सॉफ्टबैंक जोमैटो में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी, कंपनी इससे पहले भी 30 जून को 28.71 करोड़ या 3.35 फीसदी से ज्यादा के शेयर बेच चुकी है.

Zomato Share
जोमैटो शेयर का प्रदर्शन

ध्यान देने वाली बात ये है कि SoftBank के जोमैटो शेयर बेचने की खबर इसके न्यूयॉर्क बेस्ड टाइगर ग्लोबल के कंपनी से पूरी तरह बाहर निकलने के बाद आई है. टाइगर कंपनी ने सोमवार को जोमैटो के 1.44 फीसदी हिस्सेदार यानी 12.35 करोड़ शेयर बेचे थे. जिसकी कीमत 1,124 करोड़ रुपये थे.

ये भी पढे़ं-

नई दिल्ली : फूड एग्रीगेटर कंपनी जोमैटो के शेयर में आज चार फीसदी का उछाल देखा गया. इसके शेयर 3.80 रुपये से बढ़कर 98.50 रुपये पर पहुंच गया. वहीं, कारोबार के दौरान इसके शेयरों ने आज का उच्चतम स्तर 99.50 छू लिया था. हालांकि बाद में यह घटकर 98 रुपये पर आ गया. शेयरों में आई इस उछाल के पीछे की वजह ब्लॉक डील से जुड़ी खबरें हैं. दरअसल जापान की टेक्नोलॉजी इंवेस्टर कंपनी सॉफ्टबैंक Zomato में अपनी 1.17 फीसदी हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सॉफ्टबैंक विजन फंड फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी कंपनी जोमैटो में 10 करोड़ शेयर यानी 1.17 फीसदी की हिस्सेदारी बेच सकती है. जिसकी कीमत 940 करोड़ रुपये होगी. बता दें, शेयरों की बिक्री ब्लॉक डील के माध्यम से की जाएगी. प्रति शेयर का मूल्य 94 रुपये निर्धारित किया गया है. ये पहली बार नहीं है जब सॉफ्टबैंक जोमैटो में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी, कंपनी इससे पहले भी 30 जून को 28.71 करोड़ या 3.35 फीसदी से ज्यादा के शेयर बेच चुकी है.

Zomato Share
जोमैटो शेयर का प्रदर्शन

ध्यान देने वाली बात ये है कि SoftBank के जोमैटो शेयर बेचने की खबर इसके न्यूयॉर्क बेस्ड टाइगर ग्लोबल के कंपनी से पूरी तरह बाहर निकलने के बाद आई है. टाइगर कंपनी ने सोमवार को जोमैटो के 1.44 फीसदी हिस्सेदार यानी 12.35 करोड़ शेयर बेचे थे. जिसकी कीमत 1,124 करोड़ रुपये थे.

ये भी पढे़ं-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.