नई दिल्ली : फूड एग्रीगेटर कंपनी जोमैटो के शेयर में आज चार फीसदी का उछाल देखा गया. इसके शेयर 3.80 रुपये से बढ़कर 98.50 रुपये पर पहुंच गया. वहीं, कारोबार के दौरान इसके शेयरों ने आज का उच्चतम स्तर 99.50 छू लिया था. हालांकि बाद में यह घटकर 98 रुपये पर आ गया. शेयरों में आई इस उछाल के पीछे की वजह ब्लॉक डील से जुड़ी खबरें हैं. दरअसल जापान की टेक्नोलॉजी इंवेस्टर कंपनी सॉफ्टबैंक Zomato में अपनी 1.17 फीसदी हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सॉफ्टबैंक विजन फंड फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी कंपनी जोमैटो में 10 करोड़ शेयर यानी 1.17 फीसदी की हिस्सेदारी बेच सकती है. जिसकी कीमत 940 करोड़ रुपये होगी. बता दें, शेयरों की बिक्री ब्लॉक डील के माध्यम से की जाएगी. प्रति शेयर का मूल्य 94 रुपये निर्धारित किया गया है. ये पहली बार नहीं है जब सॉफ्टबैंक जोमैटो में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी, कंपनी इससे पहले भी 30 जून को 28.71 करोड़ या 3.35 फीसदी से ज्यादा के शेयर बेच चुकी है.
ध्यान देने वाली बात ये है कि SoftBank के जोमैटो शेयर बेचने की खबर इसके न्यूयॉर्क बेस्ड टाइगर ग्लोबल के कंपनी से पूरी तरह बाहर निकलने के बाद आई है. टाइगर कंपनी ने सोमवार को जोमैटो के 1.44 फीसदी हिस्सेदार यानी 12.35 करोड़ शेयर बेचे थे. जिसकी कीमत 1,124 करोड़ रुपये थे.