ETV Bharat / business

बाजार में चार दिन से जारी गिरावट थमी, निफ्टी 16,000 अंक के पार, रुपया आठ पैसे हुआ मजबूत - एनएसई

घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट का सिलसिला थम गया. जहां एक ओर बीएसई सेंसेक्स 344.63 अंक यानी चढ़कर 53,760.78 अंक पर बंद हुआ, वहीं एनएसई निफ्टी भी 110.55 अंकों की बढ़त के साथ 16,049.20 अंक पर बंद हुआ. वहीं, रुपया आठ पैसे की मजबूती के साथ 79.91 (अस्थायी) रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.60 प्रतिशत की बढ़त लेकर 99.72 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

Sensex
सेंसेक्स
author img

By

Published : Jul 15, 2022, 5:24 PM IST

Updated : Jul 15, 2022, 7:49 PM IST

मुंबई: पिछले चार दिन से घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला शुक्रवार को थम गया और सेंसेक्स 344 अंक की वृद्धि के साथ बंद हुआ. वैश्विक बाजारों में मजबूती और विदेशी निवेशकों की लिवाली से बाजार में तेजी आई. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 344.63 अंक यानी 0.65 प्रतिशत चढ़कर 53,760.78 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह एक समय 395.22 अंक तक चढ़ गया था. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 110.55 अंक यानी 0.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,049.20 अंक पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन, मारुति, लार्सन एंड टूब्रो, एचडीएफसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले और भारती एयरटेल प्रमुख रूप से लाभ में रहे. वहीं, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, डॉ रेड्डीज और एक्सिस बैंक के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की बढ़त के साथ बंद हुए जबकि चीन के शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे.

रुपया आठ पैसे सुधरकर 79.91 प्रति डॉलर पर पहुंचा
वहीं, विदेशों में डॉलर के कमजोर होने तथा घरेलू शेयर बाजार में भारी लिवाली होने के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया आठ पैसे की मजबूती के साथ 79.91 (अस्थायी) रुपये पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों की तरफ से विदेशी पूंजी का निवेश बढ़ने से भी रुपये की तेजी को बल मिला.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 79.95 प्रति डॉलर पर खुला और कारोबार के दौरान 79.82 के उच्चतम तथा 79.96 रुपये के निचले स्तर तक गया. अंत में रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले आठ पैसे की तेजी के साथ 79.91 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. यह बृहस्पतिवार को 79.99 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर रहा था. दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.10 प्रतिशत घटकर 108.43 अंक रह गया.

यह भी पढ़ें-महामारी के कारण लॉकडाउन के बीच चीन की आर्थिक वृद्धि में 0.4 प्रतिशत की गिरावट

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, 'बाजार में फिर से उतार-चढ़ाव का दौर आ गया है और अमेरिकी मुद्रास्फीति में वृद्धि के बीच निवेशक फेडरल बैंक के अगले कदम पर अपनी नजर बनाए हुए है.' उन्होंने कहा, 'कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली में कमी से भी घरेलू शेयर बाजार को समर्थन मिला. वहीं, सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के नतीजे उम्मीद के उलट रहने और रुपये में कमजोरी तथा वैश्विक मंदी की आशंका बाजार में वृद्धि को सीमित कर रहे हैं.'

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई: पिछले चार दिन से घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला शुक्रवार को थम गया और सेंसेक्स 344 अंक की वृद्धि के साथ बंद हुआ. वैश्विक बाजारों में मजबूती और विदेशी निवेशकों की लिवाली से बाजार में तेजी आई. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 344.63 अंक यानी 0.65 प्रतिशत चढ़कर 53,760.78 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह एक समय 395.22 अंक तक चढ़ गया था. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 110.55 अंक यानी 0.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,049.20 अंक पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन, मारुति, लार्सन एंड टूब्रो, एचडीएफसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले और भारती एयरटेल प्रमुख रूप से लाभ में रहे. वहीं, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, डॉ रेड्डीज और एक्सिस बैंक के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की बढ़त के साथ बंद हुए जबकि चीन के शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे.

रुपया आठ पैसे सुधरकर 79.91 प्रति डॉलर पर पहुंचा
वहीं, विदेशों में डॉलर के कमजोर होने तथा घरेलू शेयर बाजार में भारी लिवाली होने के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया आठ पैसे की मजबूती के साथ 79.91 (अस्थायी) रुपये पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों की तरफ से विदेशी पूंजी का निवेश बढ़ने से भी रुपये की तेजी को बल मिला.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 79.95 प्रति डॉलर पर खुला और कारोबार के दौरान 79.82 के उच्चतम तथा 79.96 रुपये के निचले स्तर तक गया. अंत में रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले आठ पैसे की तेजी के साथ 79.91 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. यह बृहस्पतिवार को 79.99 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर रहा था. दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.10 प्रतिशत घटकर 108.43 अंक रह गया.

यह भी पढ़ें-महामारी के कारण लॉकडाउन के बीच चीन की आर्थिक वृद्धि में 0.4 प्रतिशत की गिरावट

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, 'बाजार में फिर से उतार-चढ़ाव का दौर आ गया है और अमेरिकी मुद्रास्फीति में वृद्धि के बीच निवेशक फेडरल बैंक के अगले कदम पर अपनी नजर बनाए हुए है.' उन्होंने कहा, 'कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली में कमी से भी घरेलू शेयर बाजार को समर्थन मिला. वहीं, सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के नतीजे उम्मीद के उलट रहने और रुपये में कमजोरी तथा वैश्विक मंदी की आशंका बाजार में वृद्धि को सीमित कर रहे हैं.'

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jul 15, 2022, 7:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.