मुंबई : वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच बुधवार को स्थानीय शेयर बाजार भी गिरावट के साथ खुले. बाजार भागीदारों को अमेरिकी केंद्रीय बैंक की मई में हुई बैठक के ब्योरे का इंतजार है, इस वजह से उन्होंने सतर्क रुख अपनाया. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 251.26 अंक टूटकर 61,730.53 अंक पर आ गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 78.3 अंक के नुकसान से 18,269.70 अंक पर कारोबार कर रहा था.
लाभ और घाटे वाले शेयर : सेंसेक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा मोटर्स के शेयर नुकसान में थे. वहीं पावर ग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति सुजुकी, टेक महिंद्रा, आईटीसी और एनटीपीसी के शेयर लाभ में थे. अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में थे.
डॉलर के मुकाबले रुपया : अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में आठ पैसे की बढ़त के साथ 82.77 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि निवेशकों को अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मई में हुई बैठक के ब्योरे का इंतजार है. ऐसे में रुपया सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में रुपया शुरुआती कारोबार में आठ पैसे की बढ़त के साथ 82.77 प्रति डॉलर पर खुला. मंगलवार को रुपया 82.85 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.03 फीसदी के नुकसान से 103.46 पर आ गया. ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.90 फीसदी की बढ़त के साथ 77.53 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.
(पीटीआई-भाषा)