ETV Bharat / business

Share Market Update : शेयर बाजार सूचकांक में गिरावट, सेंसेक्स 48 अंक गिरा, निफ्टी 28 अंक लुढ़का

शेयर बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ खुला लेकिन थोड़ी देर बाद उसमें गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 48.29 अंक गिरकर 61,383.45 पर और निफ्टी 28.30 गिरकर 18,101.65 पर पहुंच गया.

author img

By

Published : May 19, 2023, 1:11 PM IST

Share Market Update
शेयर मार्केट

मुंबई : विदेशी संस्थागत निवेशकों का पूंजी प्रवाह जारी रहने और वैश्विक शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ खुला लेकिन बाद में यह बढ़त बरकरार नहीं रह पाई और सूचकांकों में अस्थिरता देखने को मिली. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 205.08 अंक चढ़कर 61,636.82 अंक पर खुला और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 56.2 अंक उछलकर 18,186.15 अंक पर खुला.

लाभ और घाटे वाले शेयर : बाद में दोनों सूचकांक अस्थिर हो गए और उनमें गिरावट आई. सेंसेक्स 48.29 अंक गिरकर 61,383.45 पर और निफ्टी 28.30 गिरकर 18,101.65 पर पहुंच गया. सेंसेक्स कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा प्रमुख रूप से लाभ में रहीं. दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में आईटीसी, एनटीपीसी, टाइटन, लार्सन एंड टुब्रो, मारुति और टाटा मोटर्स के शेयर शामिल रहे. एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक लाभ में रहे, जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में गिरावट देखी गई.

डॉलर के मुकाबले रुपया : अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में 14 पैसे टूटकर 82.76 प्रति डॉलर पर रहा. दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया शुरुआती कारोबार के दौरान 14 पैसे टूटकर 82.76 पर रहा. इससे पहले गुरुवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 82.62 पर बंद हुआ था.

‘रिलायंस सिक्योरिटीज’ में वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा कि रुपया शुक्रवार सुबह शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर रहा और चीन के कमजोर युआन के कारण भी निवेशकों की धारणा पर असर पड़ा. दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.83 प्रतिशत बढ़कर 76.49 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. इसबीच ब्रेंट क्रूड वायदा 0.83 प्रतिशत गिरकर 76.49 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को शुद्ध रूप से 970.18 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

पढे़ं : RBI LRS Scheme: विदेश में खर्च पर डेबिट, क्रेडिट कार्ड में समानता लाने को बदले गए फेमा नियम

मुंबई : विदेशी संस्थागत निवेशकों का पूंजी प्रवाह जारी रहने और वैश्विक शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ खुला लेकिन बाद में यह बढ़त बरकरार नहीं रह पाई और सूचकांकों में अस्थिरता देखने को मिली. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 205.08 अंक चढ़कर 61,636.82 अंक पर खुला और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 56.2 अंक उछलकर 18,186.15 अंक पर खुला.

लाभ और घाटे वाले शेयर : बाद में दोनों सूचकांक अस्थिर हो गए और उनमें गिरावट आई. सेंसेक्स 48.29 अंक गिरकर 61,383.45 पर और निफ्टी 28.30 गिरकर 18,101.65 पर पहुंच गया. सेंसेक्स कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा प्रमुख रूप से लाभ में रहीं. दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में आईटीसी, एनटीपीसी, टाइटन, लार्सन एंड टुब्रो, मारुति और टाटा मोटर्स के शेयर शामिल रहे. एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक लाभ में रहे, जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में गिरावट देखी गई.

डॉलर के मुकाबले रुपया : अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में 14 पैसे टूटकर 82.76 प्रति डॉलर पर रहा. दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया शुरुआती कारोबार के दौरान 14 पैसे टूटकर 82.76 पर रहा. इससे पहले गुरुवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 82.62 पर बंद हुआ था.

‘रिलायंस सिक्योरिटीज’ में वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा कि रुपया शुक्रवार सुबह शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर रहा और चीन के कमजोर युआन के कारण भी निवेशकों की धारणा पर असर पड़ा. दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.83 प्रतिशत बढ़कर 76.49 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. इसबीच ब्रेंट क्रूड वायदा 0.83 प्रतिशत गिरकर 76.49 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को शुद्ध रूप से 970.18 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

पढे़ं : RBI LRS Scheme: विदेश में खर्च पर डेबिट, क्रेडिट कार्ड में समानता लाने को बदले गए फेमा नियम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.