मुंबई : विदेशी कोषों के प्रवाह और रिलायंस इंडस्ट्रीज में लिवाली से गुरुवार को शेयर बाजार मजबूती के रुख के साथ खुले. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 77.64 अंक की बढ़त के साथ 61,270.94 अंक पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 27.7 अंक की बढ़त से 18,117.55 अंक पर कारोबार कर रहा था.
लाभ और घाटे वाले शेयर : सेंसेक्स की कंपनियों में लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फाइनेंस, टाइटन, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एनटीपीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज लाभ में थे. वहीं, पावरग्रिड, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, आईटीसी, मारुति और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे. अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में थे, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में कारोबार कर रहा था.
डॉलर के मुकाबले रुपया : वैश्विक बाजारों में अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी के रुख के बीच गुरुवार को रुपया शुरुआती कारोबार में 15 पैसे की बढ़त के साथ 81.65 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि विदेशी कोषों के प्रवाह और कच्चे तेल के दाम 75 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आने की वजह से स्थानीय मुद्रा को समर्थन मिला.
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 81.68 प्रति डॉलर पर मजबूत खुलने के बाद 81.65 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. यह पिछले बंद स्तर की तुलना में 15 पैसे की बढ़त है. बुधवार को रुपया 81.80 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.24 प्रतिशत की गिरावट से 101.09 पर आ गया.
(पीटीआई- भाषा)
पढे़ं : Gold rate - Sensex News : आज बाजार खुलने से पहले जानिए क्या रहा सोने का भाव और शेयर बाजार का हाल