ETV Bharat / business

Share Market Update : बिकवाली के चलते सप्ताह के पहले दिन सेंसेक्स, निफ्टी की कमजोर शुरुआत

सोमवार को शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई. सेंसेक्स 161 अंक गिरकर 65,998.90 अंक पर आ गया. तो वहीं, निफ्टी 48 अंक से फिसलकर 19,597.60 पर कारोबार कर रहा था.

Share Market Update
शेयर बाजार
author img

By

Published : Jul 31, 2023, 11:06 AM IST

Updated : Jul 31, 2023, 11:25 AM IST

मुंबई : विदेशी कोषों की लगातार बिकवाली के बीच निवेशकों के सतर्क रहने से सोमवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट हुई. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 161.3 अंक गिरकर 65,998.90 अंक पर आ गया. एनएसई निफ्टी 48.45 अंक गिरकर 19,597.60 पर था. हालांकि, बाजार ने बाद में गिरावट की भरपाई की और खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 10.26 अंक बढ़कर 66,170.46 पर और निफ्टी 1.40 अंक चढ़कर 19,647.45 पर था.

लाभ और घाटे वाले शेयर
सेंसेक्स के शेयरों में एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और कोटक महिंद्रा बैंक में उल्लेखनीय गिरावट हुई. दूसरी ओर एनटीपीसी, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स और टीसीएस में बढ़त देखने को मिली. इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84.50 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.

डॉलर के मुकाबले रुपया
अमेरिकी मुद्रा की मजबूती और घरेलू शेयर बाजारों से विदेशी कोषों की बिकवाली के कारण सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे गिरकर 82.25 पर आ गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतें 84 डॉलर प्रति बैरल से अधिक होने से भी रुपये पर असर पड़ा. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.23 पर खुला, और बाद के कारोबार में यह 82.25 तक चला गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले सात पैसे की गिरावट दर्शाता है.

रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 82.18 पर बंद हुआ था. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 1,023.91 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

ये भी पढ़ें-

(भाषा)

मुंबई : विदेशी कोषों की लगातार बिकवाली के बीच निवेशकों के सतर्क रहने से सोमवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट हुई. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 161.3 अंक गिरकर 65,998.90 अंक पर आ गया. एनएसई निफ्टी 48.45 अंक गिरकर 19,597.60 पर था. हालांकि, बाजार ने बाद में गिरावट की भरपाई की और खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 10.26 अंक बढ़कर 66,170.46 पर और निफ्टी 1.40 अंक चढ़कर 19,647.45 पर था.

लाभ और घाटे वाले शेयर
सेंसेक्स के शेयरों में एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और कोटक महिंद्रा बैंक में उल्लेखनीय गिरावट हुई. दूसरी ओर एनटीपीसी, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स और टीसीएस में बढ़त देखने को मिली. इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84.50 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.

डॉलर के मुकाबले रुपया
अमेरिकी मुद्रा की मजबूती और घरेलू शेयर बाजारों से विदेशी कोषों की बिकवाली के कारण सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे गिरकर 82.25 पर आ गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतें 84 डॉलर प्रति बैरल से अधिक होने से भी रुपये पर असर पड़ा. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.23 पर खुला, और बाद के कारोबार में यह 82.25 तक चला गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले सात पैसे की गिरावट दर्शाता है.

रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 82.18 पर बंद हुआ था. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 1,023.91 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

ये भी पढ़ें-

(भाषा)

Last Updated : Jul 31, 2023, 11:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.