मुंबई: कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हरे निशान पर हुई. बीएसई पर सेंसेक्स 264 अंक के बढ़त के साथ 66,439.09 पर खुले. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.41 फीसदी के बढ़त के साथ 19,971.35 पर ओपन हुआ. व्यापक बाजारों में बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक 0.5 प्रतिशत बढ़े. क्षेत्रीय सूचकांकों में व्यापक आधार वाली रैली का नेतृत्व निफ्टी आईटी और पीएसयू बैंक सूचकांकों और निफ्टी मीडिया और मेटल सूचकांकों ने किया.
बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 182.62 अंक बढ़कर 66,205.86 पर रहा, सेंसेक्स की कंपनियों में विप्रो, एशियन पेंट्स, नेस्ले, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक और आईटीसी के शेयर लाभ में देखे गए है.
मंगलवार को बाजार का हाल
मंगलवार को शेयर बाजार उछाल के साथ ग्रीन जोन में बंद हुआ था. बीएसई पर सेंसेक्स 262 अंकों की बढ़त के साथ 66,232.60 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ 19,906.65 पर बंद हुआ था. बेंचमार्क सूचकांकों में मंगलवार को कारोबार में सुस्ती देखी गई थी, जबकि चुनिंदा क्षेत्र ठोस बढ़त के साथ गुलजार थे. विशेष रूप से अदाणी समूह के शेयरों की बदौलत तेल, गैस और बिजली ने मजबूत लाभ दर्ज किया था.
मिडकैप और स्मॉलकैप में मजबूती बरकरार
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 0.18 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी के साथ व्यापक बाजारों में मजबूती देखी गई थी. अन्य क्षेत्रीय सूचकांकों निफ्टी मेटल इंडेक्स में 1.15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी, जबकि निफ्टी आईटी इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी.