ETV Bharat / business

SHARE MARKET UPDATE: शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी ने दिखाई तेजी - share bazar opening

हफ्ते की शुरुआत से ही बाजार में लगातार सुस्ती देखने को मिली थी, लेकिन वहीं आज शेयर बाजार की ओपनिंग हरे निशान पर हुई है. एनएसई पर निफ्टी की शुरुआत 19,761.80 पर हुई तो बीएसई पर सेंसेक्स की ओपनिंग 66,406.01 पर 280 अंकों के बढ़त के साथ हुई है.

SHARE MARKET UPDATE
शेयर बाजार
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 28, 2023, 9:50 AM IST

मुंबई: सप्ताह के चौथे दिन सेंसेक्स में तेजी देखी गई. माना जा रहा है कि आज बाजार में हलचल दिखाई पर सकती है. NSE पर निफ्टी की शुरुआत 19,761.80 पर हुई. वहीं, BSE पर सेंसेक्स की ओपनिंग 66,406.01 पर 280 अंकों के बढ़त के साथ हुई. विदेशी बाजारों से मिल रहे कमजोर संकेतों के बीच घरेलू इक्विटी मार्केट आज के ट्रेडिंग सेशन में शुरुआत कर सकता है.

अमेरिका बाजार भी सपाट स्तर पर बंद हुए. वहीं, आज सुबह निकोई 0.7 फीसदी नीचे था, जबकि ताइवान 0.5 फीसदी ऊपर था. आज के कारोबारी सत्र में फोकस पर जी एंटरटेनमेंट, अडाणी पोर्ट, अपोलो हॉस्पिटल, इंफोसिस और टेलीकॉम रहेंगे. वहीं, कल यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला था.

ये भी पढ़ें- SHARE MARKET UPDATE: हफ्ते के तीसरे दिन भी लाल निशान पर सेंसेक्स-निफ्टी की ओपनिंग

BSE पर SENSEX 150 अंक से ज्यादा गिरकर खुला तो NSE पर NIFTY 19,650 पर ओपन हुआ. दोनों में लगातार कमजोर रुख पिछले सप्ताह से ही देखने को मिली थी. एशियाई बाजार ज्यादातर गिरावट के साथ ही कारोबार कर रहे है. वहीं मार्केट की क्लोजिंग में बीएसई पर सेंसेक्स 173 अंकों के बढ़ोतरी के साथ 66,118.69 पर क्लोज हुआ तो एनएसई पर निफ्टी 63 अंकों के उछाल के साथ 19,728 पर बंद हुआ. बढ़ती ब्याज दरों और उनके आर्थिक नतीजों के बीच वैश्विक बाजारों में मिला-जुला रुख दिखा था. तेल की कीमतों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा था.

मुंबई: सप्ताह के चौथे दिन सेंसेक्स में तेजी देखी गई. माना जा रहा है कि आज बाजार में हलचल दिखाई पर सकती है. NSE पर निफ्टी की शुरुआत 19,761.80 पर हुई. वहीं, BSE पर सेंसेक्स की ओपनिंग 66,406.01 पर 280 अंकों के बढ़त के साथ हुई. विदेशी बाजारों से मिल रहे कमजोर संकेतों के बीच घरेलू इक्विटी मार्केट आज के ट्रेडिंग सेशन में शुरुआत कर सकता है.

अमेरिका बाजार भी सपाट स्तर पर बंद हुए. वहीं, आज सुबह निकोई 0.7 फीसदी नीचे था, जबकि ताइवान 0.5 फीसदी ऊपर था. आज के कारोबारी सत्र में फोकस पर जी एंटरटेनमेंट, अडाणी पोर्ट, अपोलो हॉस्पिटल, इंफोसिस और टेलीकॉम रहेंगे. वहीं, कल यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला था.

ये भी पढ़ें- SHARE MARKET UPDATE: हफ्ते के तीसरे दिन भी लाल निशान पर सेंसेक्स-निफ्टी की ओपनिंग

BSE पर SENSEX 150 अंक से ज्यादा गिरकर खुला तो NSE पर NIFTY 19,650 पर ओपन हुआ. दोनों में लगातार कमजोर रुख पिछले सप्ताह से ही देखने को मिली थी. एशियाई बाजार ज्यादातर गिरावट के साथ ही कारोबार कर रहे है. वहीं मार्केट की क्लोजिंग में बीएसई पर सेंसेक्स 173 अंकों के बढ़ोतरी के साथ 66,118.69 पर क्लोज हुआ तो एनएसई पर निफ्टी 63 अंकों के उछाल के साथ 19,728 पर बंद हुआ. बढ़ती ब्याज दरों और उनके आर्थिक नतीजों के बीच वैश्विक बाजारों में मिला-जुला रुख दिखा था. तेल की कीमतों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.