मुंबई: कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 155 अंकों के बढ़ोतरी के साथ 71,492 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.27 फीसदी के उछाल के साथ 21,498 पर खुला. प्री-ओपनिंग के दौरान सेंसेक्स, निफ्टी ऊंचे स्तर पर कारोबार किए. आज के कारोबार के दौरान अडाणी एनर्जी, एसजेवीएन, जायडस लाइफ फोकस में रहेंगे. 2023 के अंतिम सप्ताह में अमेरिकी शेयरों ने मंगलवार को अपनी रैली बढ़ा दी, इस उम्मीद के साथ कि फेडरल रिजर्व मार्च के तुरंत बाद ब्याज दरों में कटौती शुरू कर देगा.
वहीं, आज के ट्रडिंग का दौरान अडाणी एनर्जी फोकस में रहेंगे. खुलने का साथ ही शेयर में उछाल देखने को मिला है. अडाणी एनर्जी 1.38 फीसदी के उछाल के साथ 1,622.25 रुपये पर कारोबार कर रहे है.
मगंलवार का कारोबार
कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर क्लोज हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 280 अंकों के बढ़ोतरी के साथ 71,387 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.49 फीसदी के उछाल के साथ 21,454 पर क्लोज हुआ था. कारोबार के दौरान इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी को छोड़कर अन्य सभी क्षेत्रीय इंडेक्स हरे निशान में कारोबार किए थे. कारोबार के दौरान दिविज लैबोरेट्रीज, हिरो मोटोकॉर्प, एनटीपीसी, एम एंड एम टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस, टीसीएस ने गिरावट के साथ कारोबार किया है.