मुंबई: आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक और इंफोसिस जैसे प्रमुख शेयरों में तेजी के चलते सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी हुई. इसके साथ ही पिछले दो कारोबारी सत्रों में हुई गिरावट का सिलसिला थम गया. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 91.03 अंक चढ़कर 63,070.40 पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 39.30 अंक बढ़कर 18,704.80 पर कारोबार कर रहा था. शुक्रवार को सेंसेक्स 259.52 अंक या 0.41 प्रतिशत गिरकर 62,979.37 अंक पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 105.75 अंक या 0.56 प्रतिशत गिरकर 18,665.50 अंक पर बंद हुआ.
लाभ और घाटे वाले शेयर
सेंसेक्स के शेयरों में आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाइटन, नेस्ले, आईसीआईसीआई बैंक और इंफोसिस में उल्लेखनीय बढ़त हुई. दूसरी ओर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक और एनटीपीसी में गिरावट हुई. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.05 प्रतिशत चढ़कर 73.89 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.
डॉलर के मुकाबले रुपया
स्थानीय शेयर बाजारों में बढ़त और विदेश में डॉलर के कमजोर होने के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले लगभग स्थिर रहते हुए 81.95 पर कारोबार कर रहा था. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले चार पैसे की गिरावट के साथ 82.00 पर खुला. एक सीमित दायरे में कारोबार करते हुए स्थानीय मुद्रा खबर लिखे जाने तक डॉलर के मुकाबले 81.95 पर थी. इस तरह रुपये ने पिछले बंद भाव 81.96 की तुलना में एक रुपये की बढ़त दर्ज की.
इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.16 प्रतिशत घटकर 102.73 पर आ गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.19 प्रतिशत बढ़कर 73.99 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 344.81 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
ये भी पढ़ें- |
(पीटीआई-भाषा)