मुंबई : भारतीय शेयर मार्केट आज यानी बुधवार को गिरावट के साथ ओपन हुआ. सेंसेक्स की शुरुआत 67,080 अंक पर हुई तो वहीं, निफ्टी भी पिछले कारोबारी सत्र की तुलना में गिर कर खुला. निफ्टी की शुरुआत 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 19,980 अंक पर हुई. इससे पहले सोमवार को भी शेयर मार्केट का कारोबार लाल निशान में ही हुआ था. वहीं, मंगलवार को स्टॉक मार्केट गणेश चतुर्थी के अवसर पर बंद था.
लाभ और घाटे वाले शेयर
आज के कारोबारी सत्र में निफ्टी पर HDFC बैंक, अपोलो हॉस्पिटल, बीपीसीएल, हिंडोलका इंडस्ट्रीज और ब्रिटेनिया इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियों के शेयर घाटे में व्यापार कर रहे हैं. वहीं, आईसीआईसीआई बैंक, सिप्ला, L&T, अडाणी एंटरप्राइजेज और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के स्टॉक्स लाभ में कारोबार कर रहे हैं. जिसमें सबसे अधिक लाभ एनटीपीसी कंपनी को हो रहा था. कंपनी के शेयर 1.49 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ ट्रेड कर रहा था. वहीं, खबर लिखे जाने तक के बिगेस्ट लूजर कंपनी में एचडीएफसी बैंक शामिल रहा. कंपनी का शेयर 3.02 फीसदी या 49.25 रुपये की गिरावट के साथ 1579 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
एशियाई बाजार का हाल
बात करें, एशियाई बाजार की तो वो भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. जापान की निक्की 0.36 फीसदी से गिरकर कारोबार कर रहा है तो हांगकांग का हैंगसेन भी 0.59 फीसदी के नुकसान पर ट्रेड कर रहा है. दुनियाभर के निवेशकों की निगाहें अमेरिकी फेड रिजर्व की चल रही बैठक के नतीजों पर है. वहीं, फैसले से पहले डॉलर मजबूत बना हुआ है और रुपया कमजोर. सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया अपने नए लाइफ टाइम नीचले स्तर 83.32 तक गिर गया था.