मुंबई: कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को शेयर मार्केट की ओपनिंग गिरावट के साथ हुई. बीएसई पर सेंसेक्स 125 अंकों के गिरावट के साथ 63,825 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.15 फीसदी के गिरावट के साथ 19,077 ओपन हुआ.
बीएसई पर सेंसेक्स 237 अंकों के गिरावट के साथ 63,874 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.30 फीसदी के गिरावट के साथ 19,082 पर क्लोज हुआ. बुधवार को बाजार में टॉप गेनर के लिस्ट में एसबीआई लाइफ, टाइचन कंपनी, एचडीएफसी लाइफ, कोटाक बैंक रहे. वहीं, सन फर्मा, एम एंड एम, ओएनजीसी ने गिरावट के साथ कारोबार किए.
इजराइल-हमास संघर्ष, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी के कारण अक्टूबर 2023 में निफ्टी में 2.8 फीसदी की गिरावट आई है. यूएस फेड पॉलिसी की घोषणा बुधवार को होने वाली है, जो बाजार को आगे संकेत प्रदान करेगी. उन्होंने कहा कि निवेशक बुधवार को जारी होने वाले यूरोप कोर सीपीआई, यूएस कंज्यूमर कॉन्फिडेंस, भारत, यूएस और यूके पीएमआई और यूएस गैर-कृषि रोजगार सहित आर्थिक आंकड़ों पर भी नजर रखेंगे.
ऑटो सेक्टर फोकस में रहेगा. नवरात्रि उत्सव के दौरान मजबूत बिक्री हुई है। उन्होंने कहा कि स्टॉक के मोर्चे पर, सन फार्मा, टाटा स्टील, ब्रिटानिया, हीरोमोटोकॉर्प, गोदरेज कंज्यूमर और अंबुजा सीमेंट फोकस में रहेंगे. ये कंपनियां अपनी दूसरी तिमाही की आय की घोषणा करेंगी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिटेल रिसर्च के उप प्रमुख देवर्ष वकील ने कहा कि मंगलवार को निफ्टी 92 अंक बढ़कर 19,232 पर खुला, लेकिन बढ़त बरकरार रखने में विफल रहा.