मुंबई: एशियाई प्रतिस्पर्धियों के कमजोर संकेतों के बीच इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों ने सोमवार के कारोबारी सत्र की शुरुआत धीमी गति से की है. बीएसई पर सेंसेक्स 46 अंक गिरकर 71,437 पर खुला और जल्द ही 300 अंक गिरकर 71,194 पर आ गया. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.48 फीसदी के मामूली बढ़त के साथ 21,467 पर ओपन हुआ. व्यापक बाजार में जी एंटरटेनमेंट में लगभग 4 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है.
इन कंपनियों के शेयर्स में तेजी
सेंसेक्स की कंपनियों में आईटीसी आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाइटन और बजाज फाइनेंस के शेयर्स बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आए. एशियाई बाजारों में, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग में गिरावट रही जबकि सियोल हरे निशान में कारोबार कर रहा था.
शुक्रवार को बाजार का हाल
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए. वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.46 प्रतिशत चढ़कर 76.90 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने अपनी खरीदारी की गति जारी रखी और शुक्रवार को 9,239.42 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी. लगातार तीसरे दिन बढ़ते हुए बीएसई बेंचमार्क शुक्रवार को 969.55 अंक उछलकर 71,483.75 के अपने रिकॉर्ड समापन स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 1.29 प्रतिशत बढ़त के साथ 21,456.65 के अपने नए समापन स्तर पर बंद हुआ.