ETV Bharat / business

सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ खुले, जियो फाइनेंशियल फोकस में - Stock market news

SHARE MARKET UPDATE- शेयर बाजार मगंलवार को गिरावट के साथ खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 153 अंकों के गिरावट के साथ 73,169 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.08 फीसदी के गिरावट के साथ 22,080 पर खुला. पढ़ें पूरी खबर...

SHARE MARKET UPDATE (File Photo)
शेयर बाजार अपडेट (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 16, 2024, 9:31 AM IST

मुंबई: कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार लाल निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 153 अंकों के गिरावट के साथ 73,169 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.08 फीसदी के गिरावट के साथ 22,080 पर खुला. आज के कारोबार के दौरान पीएनसी इंफ्रा, एंजेल वन, जियो फाइनेंशियल फोकस में रहेंगे.

आज के कारोबार के दौरान आईबीएल फाइनेंस 16 जनवरी को एनएसई इमर्ज पर डेब्यू करने के लिए तैयार है. इश्यू प्राइस 51 रुपये प्रति शेयर है. इसके इक्विटी शेयर ट्रेड-फॉर-ट्रेड सेगमेंट में कारोबार के लिए उपलब्ध होंगे. ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन आज बीएसई और एनएसई पर अपने इक्विटी शेयर सूचीबद्ध करेगा. अंतिम निर्गम मूल्य 331 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

सोमवार का कारोबार
शेयर बाजार सोमवार को नया ऐतिहासिक शिखर छूने के बाद बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 801 अंकों के उछाल के साथ 73,369 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.99 फीसदी के बढ़ोतरी के 22,111 साथ पर बंद हुआ. कारोबारी सत्र के दौरान वीप्रो, ओएनजीसी, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रही.

वहीं, एचडीएफसी लाइफ, बजाज फाइनेंस, हिंडलको, बजाज फाइनर्स ने गिरावट के साथ कारोबार किया. एचसीएलटेक 4 फीसदी चढ़ा. तीसरी तिमाही की कमाई के बाद विप्रो के शेयरों में लगभग 14 फीसदी का उछाल आया. वहीं, कंपनी का एमकैप 18,168 करोड़ रुपये चढ़ गया. इससे सेंसेक्स में बढ़त हुई.

ये भी पढ़ें-

मुंबई: कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार लाल निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 153 अंकों के गिरावट के साथ 73,169 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.08 फीसदी के गिरावट के साथ 22,080 पर खुला. आज के कारोबार के दौरान पीएनसी इंफ्रा, एंजेल वन, जियो फाइनेंशियल फोकस में रहेंगे.

आज के कारोबार के दौरान आईबीएल फाइनेंस 16 जनवरी को एनएसई इमर्ज पर डेब्यू करने के लिए तैयार है. इश्यू प्राइस 51 रुपये प्रति शेयर है. इसके इक्विटी शेयर ट्रेड-फॉर-ट्रेड सेगमेंट में कारोबार के लिए उपलब्ध होंगे. ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन आज बीएसई और एनएसई पर अपने इक्विटी शेयर सूचीबद्ध करेगा. अंतिम निर्गम मूल्य 331 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

सोमवार का कारोबार
शेयर बाजार सोमवार को नया ऐतिहासिक शिखर छूने के बाद बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 801 अंकों के उछाल के साथ 73,369 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.99 फीसदी के बढ़ोतरी के 22,111 साथ पर बंद हुआ. कारोबारी सत्र के दौरान वीप्रो, ओएनजीसी, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रही.

वहीं, एचडीएफसी लाइफ, बजाज फाइनेंस, हिंडलको, बजाज फाइनर्स ने गिरावट के साथ कारोबार किया. एचसीएलटेक 4 फीसदी चढ़ा. तीसरी तिमाही की कमाई के बाद विप्रो के शेयरों में लगभग 14 फीसदी का उछाल आया. वहीं, कंपनी का एमकैप 18,168 करोड़ रुपये चढ़ गया. इससे सेंसेक्स में बढ़त हुई.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.