मुंबई : इस महीने शेयर बाजार लगातार नए- नए रिकॉर्ड बना रहा है. आज का दिन भी स्टॉक मार्केट के लिए ऐतिहासिक रहा. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर ओपन हुए. सेंसेक्स 67,627.03 अंक पर खुला तो वहीं, निफ्टी ने भी 20,127.95 अंकों के साथ आज के कारोबार की शुरुआत की.
सेंसेक्स ओपन होते ही 200 अंक से ज्यादा की छलांग कर 67,692.88 अंक पर पहुंच गया. और कुछ मिनटों के बाद ही सेंसेक्स ने नई ऊंचाई हासिल कर ली. वहीं, निफ्टी भी 20,127.95 अंक के साथ खुला. इससे पहले बुधवार को निफ्टी ने नया रिकॉर्ड बनाया था. वह पहली बार 20,000 अंक के पार बंद (20,070) हुआ था.
आज के कारोबार सत्र में सभी शेयर हरे निशान पर खुले. जिसमें टाटा स्टील शेयर सबसे ज्यादा लगभग 2 फीसदी चढ़ा हुआ था. इसके अलावा टेक महिंद्रा, टाइटन और विप्रो के शेयरों में भी एक-एक फीसदी की तेजी थी. वहीं, अल्ट्राटेक और एक्सिस बैंक जैसे कंपनियों के शेयर मामूली नुकसान के साथ कारोबार कर रहे थे.
डॉलर के मुकाबले रुपया
घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक रुख के बीच गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले आठ पैसे की बढ़त के साथ 82.93 पर पहुंच गया. विदेश मुद्रा के विशेषज्ञों ने बताया कि अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने तथा कच्चे तेल की ऊंची कीमतों के बीच सकारात्मक घरेलू बाजारों के समर्थन से रुपया एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है.
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.98 पर खुला. इसके बाद वह शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 82.93 पहुंच गया, जो पिछले बंद स्तर की तुलना में आठ पैसे की बढ़त है. बुधवार को रुपया 83.01 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 104.62 पर आ गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 92.22 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.