मुंबई: कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार लाल निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 26 अंकों के उछाल के साथ 71,359 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.08 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 21,526 पर खुला. आज के कारोबार के दौरान डेल्टा कॉर्प, पेटीएम फोकस में रहेंगे.
एसएंडपी 500 और डॉव ने मंगलवार को बढ़त खो दी और ट्रेजरी पैदावार में मामूली वृद्धि के दबाव में गिरावट के साथ बंद हुए, क्योंकि निवेशकों ने इस सप्ताह मुद्रास्फीति के आंकड़ों से पहले 2024 में किसी भी फेडरल रिजर्व ब्याज दर में कटौती के समय और आकार का आकलन किया था. भारतीय रुपया 83.11 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 83.12 प्रति डॉलर पर खुला.
मगंलवार का कोराबार
कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 44 अंकों के उछाल के साथ 71,399 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0,18 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 21,552 पर बंद हुआ. ट्रेडिंग के दौरान बैंक दबाव में रहे है. आज के कारोबार के दौरान हीरो मोटरकॉर्प, अडाणी पोर्ट्स, एसबीआई लाइफ, अपोलो हॉस्पिटल टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, नेशले इंडिया, एचडीएफसी बैंक, ब्रिटानिया, एशियन पेंट ने गिरावट के साथ कारोबार किए.
सेक्टरों में, बैंक और एफएमसीजी को छोड़कर, अन्य सभी सूचकांक हरे निशान पर कारोबार किए, ऑटो इंडेक्स 1 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 2.5 फीसदी रहे. बीएसई मिडकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी ऊपर रहा.