ETV Bharat / business

Market Outlook: निकट भविष्य में भारतीय बाजारों पर मंडरा रहा है 'तिहरा खतरा', जानें एक्सपर्ट ने ऐसा क्यों कहा और क्या दी राय

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार ने निवेशकों को सावधान रहने की सलाह दी है. हालांकि उन्होंने समाधान भी बताया है. जानें एक्सपर्ट ने मार्केट के हालिया स्थिति को देखते हुए निवेशकों को और क्या एडवाइस दी है. पढे़ं पूरी खबर....

Market Outlook
शेयर मार्केट
author img

By IANS

Published : Sep 18, 2023, 1:53 PM IST

नई दिल्ली : अल्पावधि में बाजार पर 'तिहरा खतरा' मंडरा रहा है. डॉलर सूचकांक 105 से ऊपर है. लगातार बढ़ रहा यूएस 10-वर्षीय बांड अब लगभग 4.39 प्रतिशत और ब्रेंट क्रूड 94 डॉलर से ऊपर है. यह बात जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार ने कही. उन्होंने कहा ये महत्वपूर्ण जोखिम हैं, जिन्हें बाजार में लंबे समय तक नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. उन्होंने आगे कहा कि FOMO (गायब होने का डर) कारक के कारण एफआईआई बड़ी बिकवाली से बच रहे हैं.

इस सेक्टर के निवेशक रहे सावधान
विजयकुमार ने कहा कि निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए, खासतौर से मिड कैप और स्मॉल कैप सेंगमेंट के बारे में. अभी के समय में लॉर्ज कैप सुरक्षित शेयर है. उन्होंने कहा कि सभी सेक्टरों में लार्ज-कैप ब्लूचिप्स की भागीदारी रैली को ताकत दे रही है, जिसने निफ्टी को 20,000 के स्तर से काफी ऊपर पहुंचा दिया है. फैक्ट यह है कि हालिया रैली में बैंकिंग सेक्टर के शेयर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, जिसकी वजह से यह सकारात्मक विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि बीओबी, केनरा बैंक और इंडियन बैंक जैसे पीएसयू बैंकों का मूल्य निवेशकों के लिए अब भी आकर्षण का केंद्र है.

Market Outlook
मार्केट के हालिया स्थिति पर जानें एक्सपर्ट की राय

निफ्टी ने बनाया रिकॉर्ड : प्रभुदास लीलाधर की तकनीकी अनुसंधान की उपाध्यक्ष वैशाली पारेख ने कहा कि निफ्टी ने इस कारोबारी सत्र में अपने रिकॉर्ड हाई लेवल 20,200 को टच कर लिया है. और उम्मीद है कि आने वाले समय में निफ्टी 20,300- 20,350 के आस- पास जा सकता है.

इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक में गिरावट
व्यापक बाजार एक बार फिर से मजबूत हो रहे हैं. मिड-कैप और स्मॉल-कैप काउंटरों से महत्वपूर्ण भागीदारी दिखाई दे रही है, इससे सूचकांक को आगे बढ़ने में मदद मिल रही है. पारेख ने कहा, दिन के लिए समर्थन 20,100 के स्तर पर देखा गया है जबकि प्रतिरोध 20,350 के स्तर पर देखा गया है. बीएसई सेंसेक्स 155 अंक गिरकर 67,682 अंक पर है. इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, विप्रो में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है.

ये भी पढे़ं-

नई दिल्ली : अल्पावधि में बाजार पर 'तिहरा खतरा' मंडरा रहा है. डॉलर सूचकांक 105 से ऊपर है. लगातार बढ़ रहा यूएस 10-वर्षीय बांड अब लगभग 4.39 प्रतिशत और ब्रेंट क्रूड 94 डॉलर से ऊपर है. यह बात जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार ने कही. उन्होंने कहा ये महत्वपूर्ण जोखिम हैं, जिन्हें बाजार में लंबे समय तक नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. उन्होंने आगे कहा कि FOMO (गायब होने का डर) कारक के कारण एफआईआई बड़ी बिकवाली से बच रहे हैं.

इस सेक्टर के निवेशक रहे सावधान
विजयकुमार ने कहा कि निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए, खासतौर से मिड कैप और स्मॉल कैप सेंगमेंट के बारे में. अभी के समय में लॉर्ज कैप सुरक्षित शेयर है. उन्होंने कहा कि सभी सेक्टरों में लार्ज-कैप ब्लूचिप्स की भागीदारी रैली को ताकत दे रही है, जिसने निफ्टी को 20,000 के स्तर से काफी ऊपर पहुंचा दिया है. फैक्ट यह है कि हालिया रैली में बैंकिंग सेक्टर के शेयर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, जिसकी वजह से यह सकारात्मक विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि बीओबी, केनरा बैंक और इंडियन बैंक जैसे पीएसयू बैंकों का मूल्य निवेशकों के लिए अब भी आकर्षण का केंद्र है.

Market Outlook
मार्केट के हालिया स्थिति पर जानें एक्सपर्ट की राय

निफ्टी ने बनाया रिकॉर्ड : प्रभुदास लीलाधर की तकनीकी अनुसंधान की उपाध्यक्ष वैशाली पारेख ने कहा कि निफ्टी ने इस कारोबारी सत्र में अपने रिकॉर्ड हाई लेवल 20,200 को टच कर लिया है. और उम्मीद है कि आने वाले समय में निफ्टी 20,300- 20,350 के आस- पास जा सकता है.

इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक में गिरावट
व्यापक बाजार एक बार फिर से मजबूत हो रहे हैं. मिड-कैप और स्मॉल-कैप काउंटरों से महत्वपूर्ण भागीदारी दिखाई दे रही है, इससे सूचकांक को आगे बढ़ने में मदद मिल रही है. पारेख ने कहा, दिन के लिए समर्थन 20,100 के स्तर पर देखा गया है जबकि प्रतिरोध 20,350 के स्तर पर देखा गया है. बीएसई सेंसेक्स 155 अंक गिरकर 67,682 अंक पर है. इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, विप्रो में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है.

ये भी पढे़ं-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.