मुंबई: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन मार्केट की क्लोजिंग बढ़त के साथ हुई. बीएसई पर सेंसेक्स 362 अंको के बढ़त के साथ 65,994 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 105 अंकों के बढ़त के साथ 19,651 पर क्लोज हुआ. आज के कारोबार में निफ्टी पर बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, टाइटन कंपनी, इंडसलैंड बैंक के शेयरों में उछाल आया है. बजाज फाइनेंस के शेयर 5.08 फीसदी के बढ़त के साथ 1,621 पर कारोबार किए. वहीं, टाइटन ने 2.62 फीसदी उछाल के साथ 3,301 पर कारोबार किया. आज के बाजार में एचयूएल, भारत एयरटेल, ओएनजीसी, एशियन पेंट के शेयर ने गिरकर कारोबार किया है.
एमपीसी बैठक का असर शेयर बाजार पर दिखा
रियल्टी इंडेक्स 3 फीसदी ऊपर, जबकि सूचना प्रौद्योगिकी, एफएमसीजी, मेटल, ऑटो, पावर, हेल्थकेयर 0.4-1 फीसदी ऊपर के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे रंग में बंद हुए. भारतीय रिर्जव बैंक ऑफ इंडिया की आज एमपीसी बैठक हुई, जिसमें रेपो रेट को 6.5 फीसदी कायम रखा गया है. इसके साथ ही RBI ने अपने फैसले में समग्र 2023-24 विकास और मुद्रास्फीति पूर्वानुमान को अपरिवर्तित रखा है.
हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार की शुरुआत भी बढ़त के साथ हुई थी. एनएसई पर निफ्टी 0.28 फीसदी बढ़त के साथ 19,601 पर ओपन हुआ. वहीं, बीएसई पर सेंसेक्स 116 अंकों के बढ़त के साथ 65,817 पर खुला.
ये भी पढ़ें- Share Market Closing 5 Oct : बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 413 के पार, निफ्टी 19,550 के करीब