मुंबई: आज के कारोबारी सत्र के बाद शेयर मार्केट एक बार फिर से लाल निशान पर बंद हुआ. इक्विटी बेंचमार्क पर सेंसेक्स-निफ्टी दोनों में 1 फीसदी की गिरावट आई है. एनएसई पर निफ्टी 192 अंकों के गिरावट के साथ 19,523.55 पर बंद हुआ. वहीं, बीएसई पर सेंसेक्स 610 अंकों के गिरावट के साथ 65,508.32 पर क्लोज हुआ.
हिंदुस्तान ऑयल, एमसीएक्स, मैप माय इंडिया, टाटा इंवेस्टमेंट और सिरमा एसजीएस आज टॉप गेनर रहे है. वहीं, टेक महिन्द्रा, जेएसडब्ल्यू एनर्जी और अपार इंडस्ट्रीज ने घाटे में कारोबार किया है. बता दें कि एनएसई के शेयर में 4 फीसदी गिरे है. एनएसई पर निफ्टी की शुरुआत 19,761.80 पर हुई तो बीएसई पर सेंसेक्स की ओपनिंग 66,406.01 पर 280 अंकों के बढ़त के साथ हुई थी.
ये भी पढ़ें- SHARE MARKET CLOSING UPDATE: शेयर बाजार में दिखी हल्की तेजी, सेंसेक्स 66,118 पर तो निफ्टी 19,728 पर क्लोज |
विदेशी बाजारों से मिल रहे कमजोर संकेतों के बीच घरेलू इक्विटी मार्केट आज के ट्रेडिंग सेशन में शुरुआत किया था. अमेरिका बाजार भी सपाट स्तर पर बंद हुए. वहीं, आज सुबह निकोई 0.7 फीसदी नीचे था, जबकि ताइवान 0.5 फीसदी ऊपर था. बढ़ती ब्याज दरों और उनके आर्थिक नतीजों के बीच वैश्विक बाजारों में मिला-जुला रुख दिखा था. तेल की कीमतों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा था.
बढ़ती ब्याज दरों और उनके आर्थिक नतीजों के बीच वैश्विक बाजारों में मिला-जुला रुख दिखा है. तेल की कीमतों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. बढ़ती कीमतों का वजह है कम आपूर्ति, जिससे निवेशकों की चिंता भी बढ़ रही है.