मुंबई: हफ्ते की शुरुआत में ही शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव देखने को मिली है. निफ्टी और सेंसेक्स दोनों ही घाटे और बढ़त के बीच झूलते दिखे है. वैश्विक बाजारों में मिलाजुला के रुख रहा है. शेयर मार्केट में पहले दिन ही सुस्ती दिखी है. मार्केट के मेजर इंडेक्स सपाट कारोबर किए है. बीएसई पर सेंसेक्स हल्की मजबूती के साथ 66,022.61 पर बंद हुआ. निफ्टी 189,670.45 पर बंद हुआ. इससे पहले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भी बीएसई सेंसेक्स 221 अंक नीचे 66,009 पर बंद हुआ था.
आज के कारोबारी सत्र में ऊपरी स्तरों से दबाव दर्ज किया गया है. इसकी वजह से आईटी सेक्टर में बिकवाली है. निफ्टी आईटी इंडेक्स करीब 1 फीसदी टूट गया है. निफ्टी में बजाज फाइनेंस फंड, अपोलो हॉस्पिटल्स, टाटा कंज्यूमर के शेयरों में तेजी दिखी है. वहीं इंफोसिस, हिंडाल्को टॉप लूजर में शामिल रहे. हाल के सप्ताहों में शेयर बाजार में दबाव आ गए है.आज हफ्ते की शुरुआत एनएसई पर निफ्टी 32 अंकों से ज्यादा गिरकर 19,650.20 पर खुला है. वहीं बीएसई सेंसेक्स 115 अंक गिरकर 65,900.99 पर खुला है. आज व्यापाक सूचकांक बड़े पैमाने पर लाल निशान के साथ ओपन हुए.
कारोबारी सत्र के पहले दिन भी बाजार सुस्त
इसके साथ ही अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को रुपया शुरुआती कारोबार 16 पैसे की गिरावट के साथ 83.10 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. अमेरिकी मुद्रा में मजबूती के साथ ही घरेलू बाजार के नकारात्मक रुख का असर रुपये पर पड़ा. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि विदेशी कोष की निकासी और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी ने भी भारतीय मुद्रा की धारणा प्रभावित की.
एशिया के कमजोर संकेतो से दिन पर रुझान तय होने हुई है. एशियाई शेयर मार्केट में सोमवार को सतर्क रुख के साथ कारोबार हुआ है. क्योंकि दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों ने लंबे समय तक उच्च ब्याज दरों की चेतावनी दी और निवेशकों ने अमेरिका और यूरोप के प्रमुख मुद्रास्फीति आंकड़ों का इंतजार किया. सुधार के किसी भी संकेत के लिए बाजार चीन के आर्थिक आंकड़ों पर भी नजर रखेंगे. इससे पहले भी कारोबार सप्ताह के आखिरी दिन भी बाजार लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ था.