मुंबई: ग्लोबल मार्केट में नकारात्मक रुझानों के बीच हफ्ते के तीसरे दिन यानी गुरुवार को घरेलु शेयर बाजार तीसरे दिन भी लाल निशान पर बंद हुए. दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुई. बीएसई सेंसेक्स 66,252.36 अंक यानी 0.85 प्रतिशत टूटकर क्लोज हुआ. इसी तरह एनएसई निफ्टी 19,749.15 अंक यानी 0.80 % के साथ क्लोज हुआ. वहीं, निफ्टी पर अडानी पोर्ट, टेक महिन्द्रा, डॉ रेडी लैब, बीपीसीएल, भारती एयरटेल के शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिला.
आज भी गिरावट के साथ कारोबार
वहीं इंडियाबुल्स एचएसजी, बलरामपुर चीनी, आईसीआईसीआई प्रूडेंटिया, इंडिया सीमेंट्स में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है. वहीं सेंसक्स पर टेक महिन्द्र, इनफोसिस, एसीयन पेंट टॉप गेनर रहा तो M&M, आईसीआई बैंक, एसबीआई के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. तेल की बढ़ती कीमतों पर फेड के कड़े रुख के बीच ज्यादातर सेक्टर गिरावट पर कारोबार कर रहे है. वहीं आज भारतीय शेयर मार्केट आज यानी गुरुवार को गिरावट के साथ ओपन हुआ था.
बीएसई सेंसेक्स की शुरुआत 192.17 अंक की गिरावट की साथ 66,608.67 पर खुला. तो वहीं निफ्टी भी पिछले कारोबारी सत्र के तुलना में शुरुआत 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,840.55 पर खुला. निफ्टी लाल निशान पर खुला है. इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजार में गिरावट की लहर आ गई है.
मोमेंटम इंडिकेटर एवरेज कन्वर्जेंस डिवर्जेंस (MACD) ने आज KNR Constructions, Blue Star, HDFC Bank, Coal India के शेयरों में तेजी के संकेत दिए है. वहीं, MACD ने टाटा स्टील, एनबीसीसी, अडानी पावर, जेएसडब्ल्यू एनर्जी और टाटा पावर के शेयरों में मंदी के संकेत दिए है. आज एशियाई बाजारों के कारोबार में मिलाजुला का रुख देखने को मिल है.