ETV Bharat / business

Share Market closing 10 Oct : शेयर मार्केट में आया उछाल, शानदार तेजी के साथ हुआ बंद, सेंसेक्स 593 अंकों से बढ़ा

Share Market के लिए मंगलवार का दिन बेहद शुभ रहा. Sensex-Nifty ने 1 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ कारोबार किया. BSE पर सेंसेक्स 593 अंकों के उछाल के साथ 66,079 पर बंद हुआ. वहीं, NSE पर निफ्टी पर 180 अंकों के बढ़त के साथ 19,692 पर क्लोज हुआ. पढ़ें पूरी खबर...

Share Market closing
शेयर बाजार
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 10, 2023, 3:42 PM IST

Updated : Oct 10, 2023, 4:06 PM IST

मुंबई: Share Market के लिए आज का दिन अच्छा साबित हुआ. शेयर बाजार की ओपनिंग हरे निशान पर हुई और क्लोजिंग भी ग्रीन जोन में हुआ. BSE पर सेंसेक्स 593 अंकों के उछाल के साथ 66,079 पर बंद हुआ. वहीं, NSE पर निफ्टी 180 अंकों के बढ़त के साथ 19,692 पर क्लोज हुआ. शेयर बाजार में आज टॉप गेनर वाले लिस्ट में गोदरेज प्रॉपर्टीज, ओबेरॉय रियल्टी और डीएलएफ शामिल हैं, जो 3 फीसदी से 5 फीसदी के बीच बढ़त के साथ कारोबार किए है.

आज के बाजार में Coal India ने 3.63 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार किया, अडाणी पोर्ट्स 2.85 फीसदी बढ़त के साथ, भारत एयरटेल 23.30 रुपये के उछाल के सात 947.85 पर कारोबार किया. वहीं, इंडसलैंड बैंक, सीपला, डॉ. रेडी टीसीएस ने गिरकर कारोबार किया है. इजराइल-हमास युद्ध के बीच आज दूसरे दिन Share बाजार में हल-चल देखने को मिली है. मार्केट की शुरुआत ग्रीन जोन में हुई थी.

BSE पर सेंसेक्स 317 अंको के बढ़त के साथ 65,830 पर खुला. वहीं, NSE पर निफ्टी 0.43 फीसदी बढ़त के साथ 19,606 पर ओपन हुआ. ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत मिले है. आज एशिया बाजार में भी मजबूती दिखी है. वहीं, आज निफ्टी रियल्टी इंडेक्स इस साल अब तक 40 फीसदी से अधिक बढ़ चुका है.अमेरिका बाजार कल 1 फीसदी तक की गिरावट के बाद शानदार रिकवरी करते दिखाई दिया. वहीं, डाओ जोंस करीब 200 प्वाइंट चढ़कर बंद हुआ. दूसरी तरफ इजरायल-हमास युद्ध के कारण दुनियाभर में क्रूड में उछाल जारी है.

ये भी पढ़ें-

मुंबई: Share Market के लिए आज का दिन अच्छा साबित हुआ. शेयर बाजार की ओपनिंग हरे निशान पर हुई और क्लोजिंग भी ग्रीन जोन में हुआ. BSE पर सेंसेक्स 593 अंकों के उछाल के साथ 66,079 पर बंद हुआ. वहीं, NSE पर निफ्टी 180 अंकों के बढ़त के साथ 19,692 पर क्लोज हुआ. शेयर बाजार में आज टॉप गेनर वाले लिस्ट में गोदरेज प्रॉपर्टीज, ओबेरॉय रियल्टी और डीएलएफ शामिल हैं, जो 3 फीसदी से 5 फीसदी के बीच बढ़त के साथ कारोबार किए है.

आज के बाजार में Coal India ने 3.63 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार किया, अडाणी पोर्ट्स 2.85 फीसदी बढ़त के साथ, भारत एयरटेल 23.30 रुपये के उछाल के सात 947.85 पर कारोबार किया. वहीं, इंडसलैंड बैंक, सीपला, डॉ. रेडी टीसीएस ने गिरकर कारोबार किया है. इजराइल-हमास युद्ध के बीच आज दूसरे दिन Share बाजार में हल-चल देखने को मिली है. मार्केट की शुरुआत ग्रीन जोन में हुई थी.

BSE पर सेंसेक्स 317 अंको के बढ़त के साथ 65,830 पर खुला. वहीं, NSE पर निफ्टी 0.43 फीसदी बढ़त के साथ 19,606 पर ओपन हुआ. ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत मिले है. आज एशिया बाजार में भी मजबूती दिखी है. वहीं, आज निफ्टी रियल्टी इंडेक्स इस साल अब तक 40 फीसदी से अधिक बढ़ चुका है.अमेरिका बाजार कल 1 फीसदी तक की गिरावट के बाद शानदार रिकवरी करते दिखाई दिया. वहीं, डाओ जोंस करीब 200 प्वाइंट चढ़कर बंद हुआ. दूसरी तरफ इजरायल-हमास युद्ध के कारण दुनियाभर में क्रूड में उछाल जारी है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Oct 10, 2023, 4:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.