ETV Bharat / business

Service Sector Growth: देश में सर्विस सेक्टर ने बनाया रिकार्ड, अप्रैल में 13 साल के उच्चस्तर पर पहुंचा - सर्विस सेक्टर को लेकर खबर

मजबूत मांग परिस्थितियों से नए कारोबार और उत्पादन में काफी तेज वृद्धि देखने को मिली (Service Sector Growth). जिसके चलते सेवा क्षेत्र की वृद्धि अप्रैल में करीब 13 साल के उच्चस्तर पर पहुंच गई.

Service Sector Growth
देश में सर्विस सेक्टर ने बनाया रिकार्ड
author img

By

Published : May 3, 2023, 1:35 PM IST

नयी दिल्ली : देश में सेवा क्षेत्र की वृद्धि अप्रैल में करीब 13 साल के उच्चस्तर पर पहुंच गई. एक मासिक सर्वे में बुधवार को यह जानकारी दी गई है. इसमें कहा गया है कि मजबूत मांग परिस्थितियों से नए कारोबार और उत्पादन में काफी तेज वृद्धि देखने को मिली. खास बात यह है कि कीमत के मोर्चे पर दबाव के बावजूद मांग बढ़ी है.

मौसमी रूप से समायोजित एसएंडपी ग्लोबल इंडिया सर्विसेज पीएमआई सूचकांक अप्रैल में बढ़कर 62 पर पहुंच गया. यह मार्च में 57.8 के स्‍तर पर था. इन आंकड़ों से पता चलता है कि देश में सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में 2010 के मध्य के बाद सबसे तेज विस्तार हुआ है. अनुकूल बाजार परिस्थितियों और नए कारोबार में वृद्धि से सेवा पीएमआई यह उछाल दर्ज हुआ है. यह लगातार 21वां महीना है जबकि सेवा पीएमआई 50 के स्तर से ऊपर बना हुआ है. खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) के 50 से ऊपर होने का मतलब विस्तार से होता है. अगर यह 50 से नीचे है, तो गिरावट को दर्शाता है.

एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस (S&P Global Market Intelligence) एसोसिएट निदेशक (इकनॉमिक्स) पॉलियाना डि लीमा ने कहा, ‘भारत के सेवा क्षेत्र का प्रदर्शन अप्रैल में काफी शानदार रहा है. इस दौरान नए कारोबार और उत्पादन में वृद्धि पिछले करीब 13 साल में सबसे अधिक रही है. सबसे बेहतर प्रदर्शन वित्तीय और बीमा क्षेत्र ने किया है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनियों ने संकेत दिया है कि अप्रैल में भारतीय सेवाओं की अंतरराष्ट्रीय मांग में खासा सुधार हुआ है. नया निर्यात कारोबार लगातार तीसरे महीने बढ़ा है. हालांकि, मूल्य के मोर्चे पर बात की जाए, तो अप्रैल में उत्पादन लागत पिछले तीन माह में सबसे तेजी से बढ़ी है. सर्वे के अनुसार, खाने-पीने का सामान, ईंधन, दवाएं, परिवहन और मजदूरी मुद्रास्फीति की प्रमुख वजह हैं. उपभोक्ता सेवाओं पर औसत खर्च में सबसे तेज वृद्धि देखने को मिली है.

(पीटीआई- भाषा)

पढ़ें : Deadline For Higher Pension: EPFO ने अधिक पेंशन के लिए आवेदन की समयसीमा बढ़ाई, पढ़ें खबर

नयी दिल्ली : देश में सेवा क्षेत्र की वृद्धि अप्रैल में करीब 13 साल के उच्चस्तर पर पहुंच गई. एक मासिक सर्वे में बुधवार को यह जानकारी दी गई है. इसमें कहा गया है कि मजबूत मांग परिस्थितियों से नए कारोबार और उत्पादन में काफी तेज वृद्धि देखने को मिली. खास बात यह है कि कीमत के मोर्चे पर दबाव के बावजूद मांग बढ़ी है.

मौसमी रूप से समायोजित एसएंडपी ग्लोबल इंडिया सर्विसेज पीएमआई सूचकांक अप्रैल में बढ़कर 62 पर पहुंच गया. यह मार्च में 57.8 के स्‍तर पर था. इन आंकड़ों से पता चलता है कि देश में सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में 2010 के मध्य के बाद सबसे तेज विस्तार हुआ है. अनुकूल बाजार परिस्थितियों और नए कारोबार में वृद्धि से सेवा पीएमआई यह उछाल दर्ज हुआ है. यह लगातार 21वां महीना है जबकि सेवा पीएमआई 50 के स्तर से ऊपर बना हुआ है. खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) के 50 से ऊपर होने का मतलब विस्तार से होता है. अगर यह 50 से नीचे है, तो गिरावट को दर्शाता है.

एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस (S&P Global Market Intelligence) एसोसिएट निदेशक (इकनॉमिक्स) पॉलियाना डि लीमा ने कहा, ‘भारत के सेवा क्षेत्र का प्रदर्शन अप्रैल में काफी शानदार रहा है. इस दौरान नए कारोबार और उत्पादन में वृद्धि पिछले करीब 13 साल में सबसे अधिक रही है. सबसे बेहतर प्रदर्शन वित्तीय और बीमा क्षेत्र ने किया है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनियों ने संकेत दिया है कि अप्रैल में भारतीय सेवाओं की अंतरराष्ट्रीय मांग में खासा सुधार हुआ है. नया निर्यात कारोबार लगातार तीसरे महीने बढ़ा है. हालांकि, मूल्य के मोर्चे पर बात की जाए, तो अप्रैल में उत्पादन लागत पिछले तीन माह में सबसे तेजी से बढ़ी है. सर्वे के अनुसार, खाने-पीने का सामान, ईंधन, दवाएं, परिवहन और मजदूरी मुद्रास्फीति की प्रमुख वजह हैं. उपभोक्ता सेवाओं पर औसत खर्च में सबसे तेज वृद्धि देखने को मिली है.

(पीटीआई- भाषा)

पढ़ें : Deadline For Higher Pension: EPFO ने अधिक पेंशन के लिए आवेदन की समयसीमा बढ़ाई, पढ़ें खबर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.