ETV Bharat / business

Panacea Biotec Share: सीरम इंस्टीट्यूट के एक फैसले से इस कंपनी के शेयर बने रॉकेट, 52 सप्ताह के हाई लेवल को किया टच

फार्मास्युटिकल्स और बायोटेक्नोलॉजी सेक्टर की अग्रणी कंपनियों में से एक Panacea Biotec के शेयर आज स्टॉक मार्केट पर जबरदस्त कारोबार कर रहे हैं. कंपनी के शेयर में 13 फीसदी का उछाल देखा गया है. पढे़ं पूरी खबर...

Panacea Biotec Share
शेयर मार्केट
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 18, 2023, 2:51 PM IST

नई दिल्ली : फार्मास्युटिकल्स और बायोटेक्नोलॉजी सेक्टर की कंपनी Panacea Biotec के स्टॉक्स आज, सप्ताह के पहले दिन शेयर मार्केट पर रॉकेट बने हुए है. इस तेजी के पीछे सीरम इंस्टीट्यूट का एक बड़ा फैसला है. दरअसल कंपनी ने 15 सितंबर के कारोबारी सत्र में Panacea Biotec को 140.65 रुपये की औसत कीमत पर 4 लाख शेयर बेचे हैं. इस फैसले के बाद आज स्टॉक मार्केट में Panacea Biotec के शेयर में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है.

शेयर में 13 फीसदी का उछाल
Panacea Biotec के शेयर आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर मजबूती के साथ ओपन हुए. कंपनी का शेयर 149 रुपये में खुला और दोपहर होते-होते 165 रुपये पर पहुंच गया. जो कि कंपनी के शेयर का 52 सप्ताह का हाई लेवल है. इससे पीछले कारोबारी दिन में कंपनी का शेयर 145.90 रुपये में बंद हुआ था और आज 13 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 996.55 करोड़ रुपये है.

Panacea Biotec Share
Panacea Biotec के शेयर में उछाल

पहले भी सीरम Panacea Biotec में बेच चुका है शेयर
बता दें, ये पहली बार नहीं है जब सीरम इंस्टीट्यूट ने Panacea Biotec में अपने शेयर बेचे हैं. इससे पहले भी Serum Institute of India ने जुलाई- सितंबर तिमाही के दौरान पेनेसिया बायोटिक में दूसरी बार अपने शेयर बेचे थे. एनएसई के डेटा के अनुसार सीरम इंस्टीट्यूट ने पहली बार अगस्त 2021 में 4 लाख शेयर बेचे थे. वो भी 145.00 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से.

Panacea Biotec कंपनी के बारे में
Panacea Biotec फार्मास्युटिकल्स और बायोटेक्नोलॉजी सेक्टर की अग्रणी कंपनियों में से एक है. इसका सालाना परिचालन रेवेन्यू 16.21 फीसदी से बढ़कर 129 करोड़ रुपये हो गया था. वहीं, कंपनी का शुद्ध मुनाफा 11 करोड़ रुपये था, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 56 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. कंपनी का ऑपरेटिंग घाटा अप्रैल- जून में 10 करोड़ रुपये दर्ज किया था.

ये भी पढे़ं-

नई दिल्ली : फार्मास्युटिकल्स और बायोटेक्नोलॉजी सेक्टर की कंपनी Panacea Biotec के स्टॉक्स आज, सप्ताह के पहले दिन शेयर मार्केट पर रॉकेट बने हुए है. इस तेजी के पीछे सीरम इंस्टीट्यूट का एक बड़ा फैसला है. दरअसल कंपनी ने 15 सितंबर के कारोबारी सत्र में Panacea Biotec को 140.65 रुपये की औसत कीमत पर 4 लाख शेयर बेचे हैं. इस फैसले के बाद आज स्टॉक मार्केट में Panacea Biotec के शेयर में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है.

शेयर में 13 फीसदी का उछाल
Panacea Biotec के शेयर आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर मजबूती के साथ ओपन हुए. कंपनी का शेयर 149 रुपये में खुला और दोपहर होते-होते 165 रुपये पर पहुंच गया. जो कि कंपनी के शेयर का 52 सप्ताह का हाई लेवल है. इससे पीछले कारोबारी दिन में कंपनी का शेयर 145.90 रुपये में बंद हुआ था और आज 13 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 996.55 करोड़ रुपये है.

Panacea Biotec Share
Panacea Biotec के शेयर में उछाल

पहले भी सीरम Panacea Biotec में बेच चुका है शेयर
बता दें, ये पहली बार नहीं है जब सीरम इंस्टीट्यूट ने Panacea Biotec में अपने शेयर बेचे हैं. इससे पहले भी Serum Institute of India ने जुलाई- सितंबर तिमाही के दौरान पेनेसिया बायोटिक में दूसरी बार अपने शेयर बेचे थे. एनएसई के डेटा के अनुसार सीरम इंस्टीट्यूट ने पहली बार अगस्त 2021 में 4 लाख शेयर बेचे थे. वो भी 145.00 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से.

Panacea Biotec कंपनी के बारे में
Panacea Biotec फार्मास्युटिकल्स और बायोटेक्नोलॉजी सेक्टर की अग्रणी कंपनियों में से एक है. इसका सालाना परिचालन रेवेन्यू 16.21 फीसदी से बढ़कर 129 करोड़ रुपये हो गया था. वहीं, कंपनी का शुद्ध मुनाफा 11 करोड़ रुपये था, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 56 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. कंपनी का ऑपरेटिंग घाटा अप्रैल- जून में 10 करोड़ रुपये दर्ज किया था.

ये भी पढे़ं-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.