मुंबई : वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांकों में भारी गिरावट हुई और इस दौरान सेंसेक्स 826 अंक टूट गया. बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक 825.61 अंक गिरकर 57,365.68 पर था, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 249.95 अंक गिरकर 17,064.70 पर आ गया.
सेंसेक्स में एशियन पेंट्स, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील, नेस्ले और हिंदुस्तान यूनिलीवर गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर, पावर ग्रिड बढ़त दर्ज करने वाला अकेला शेयर था. अन्य एशियाई बाजारों में शंघाई और हांगकांग के बाजार लाल निशान में थे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुए.
शुक्रवार को सेंसेक्स 30.81 अंक या 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 58,191.29 पर बंद हुआ था. निफ्टी 17.15 अंक या 0.10 फीसदी टूटकर 17,314.65 पर बंद हुआ. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.87 फीसदी की गिरावट के साथ 97.05 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया.
शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 2,250.77 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
ये भी पढ़ें : बाजार में खुद सब्जी खरीदती नजर आईं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, देखें वीडियो