ETV Bharat / business

सेनको गोल्ड के स्टॉक ने शेयर बाजार में मचाया धमाल, सबसे उच्च स्तर पर पहुंची कंपनी - कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन

कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को शेयर बाजार में सेनको गोल्ड के स्टॉक अपने आईपीओ प्राइस से 145 फीसदी ज्यादा प्रीमियम पर कारोबार करते दिखा, पढ़ें खबर... ( Senco Gold, Senco Gold shares, Senco Gold IPO, Newly listed stocks, Multibagger stocks, Organized players, Senco Gold hedging practices)

Etv Bhिेोि्arat
िोेि
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 14, 2023, 5:31 PM IST

मुंबई: इस साल 2023 में शेयर बाजार काफी चर्चा में रहा. इस वर्ष अब तक 49 मुख्य बोर्ड आईपीओ लिस्टिंग में से नौ ने जमदार प्रदर्शन किया है, इन आईपीओ के उछाल ने निवेशकों की रुचि को काफी आकर्षित किया. दमदार प्रदर्शन करने वाले 9 IPO ने अपने आईपीओ कीमतों से 100 फीसदी से अधिक की बढ़त दर्ज की है, और सेनको गोल्ड टॉप प्रदर्शन करने वाले IPO के लिस्ट में से एक है.

शेयर पहुंचा सर्वकालिक उच्च स्तर
सेनको गोल्ड कंपनी के शेयर 14 जुलाई को भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों पर 405.3 रुपये प्रति शेयर पर शुरू हुआ, जो 317 रुपये के इश्यू मूल्य से 28 फीसदी प्रीमियम है. इस स्टॉक ने अगले पांच महीनों में तेजी का रुख जारी रखा है और आज के कारोबार में 823.25 रुपये प्रति शेयर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. आज शेयर मार्केट में सेनको का स्टॉक अपने आईपीओ प्राइस से 145 फीसदी प्रीमियम पर कारोबार कर रहा था.

दशकों से ज्यादा पुराना है इतिहास
बता दें, सेनको गोल्ड एक अखिल भारतीय आभूषण खुदरा कंपनी है जिसका इतिहास पांच दशकों से ज्यादा पुराना है. कंपनी के प्रोडक्ट 'सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स' ब्रांड के तहत कई चैनलों के माध्यम से बेचे जाते हैं, जिनमें स्वामित्व वाले स्टोर, फ्रेंचाइजी स्टोर और अलग-अलग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-

मुंबई: इस साल 2023 में शेयर बाजार काफी चर्चा में रहा. इस वर्ष अब तक 49 मुख्य बोर्ड आईपीओ लिस्टिंग में से नौ ने जमदार प्रदर्शन किया है, इन आईपीओ के उछाल ने निवेशकों की रुचि को काफी आकर्षित किया. दमदार प्रदर्शन करने वाले 9 IPO ने अपने आईपीओ कीमतों से 100 फीसदी से अधिक की बढ़त दर्ज की है, और सेनको गोल्ड टॉप प्रदर्शन करने वाले IPO के लिस्ट में से एक है.

शेयर पहुंचा सर्वकालिक उच्च स्तर
सेनको गोल्ड कंपनी के शेयर 14 जुलाई को भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों पर 405.3 रुपये प्रति शेयर पर शुरू हुआ, जो 317 रुपये के इश्यू मूल्य से 28 फीसदी प्रीमियम है. इस स्टॉक ने अगले पांच महीनों में तेजी का रुख जारी रखा है और आज के कारोबार में 823.25 रुपये प्रति शेयर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. आज शेयर मार्केट में सेनको का स्टॉक अपने आईपीओ प्राइस से 145 फीसदी प्रीमियम पर कारोबार कर रहा था.

दशकों से ज्यादा पुराना है इतिहास
बता दें, सेनको गोल्ड एक अखिल भारतीय आभूषण खुदरा कंपनी है जिसका इतिहास पांच दशकों से ज्यादा पुराना है. कंपनी के प्रोडक्ट 'सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स' ब्रांड के तहत कई चैनलों के माध्यम से बेचे जाते हैं, जिनमें स्वामित्व वाले स्टोर, फ्रेंचाइजी स्टोर और अलग-अलग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.